मैं चाहता था...', शतकवीर केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट पर कही यह बात; बताया किसकी थी गलती

 मैं चाहता था...', शतकवीर केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट पर कही यह बात; बताया किसकी थी गलती


अंगुली में लगी चोट के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। शानदार लय में दिख रहे ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि भारतीय पारी के 66वें ओवर में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया। पंत रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इस पर केएल राहुल ने अपनी सफाई दी है।

केएल राहुल ने दी पंत के रन आउट पर सफाई। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

 लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत के रन आउट होने पर केएल राहुल ने अपनी सफाई दी है। भारत की पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल ने बताया कि पंत और उनके बीच शतक को लेकर बात हुई थी। राहुल ने बताया कि वह लंच से पहले शतक बनाना चाहते थे।


दूसरे दिन नाबाद लौटे ऋषभ पंत और केएल राहुल ने तीसरे दिन चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। पंत ने 66.07 की स्‍ट्राइक रेट से 112 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 8 चौकों के साथ ही 2 छक्‍के भी लगाए। ठीक लंच से पहले ही भारत ने पंत का रन आउट के रूप में विकेट गंवा दिया।


स्ट्राइक देना चाहते थे पंत

दरअसल, उस वक्त केएल राहुल 98 रन बनाकर खेल रहे थे। वह अपना शतक पूरा करने को देख रहे थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने इसका खुलासा किया। राहुल ने बताया कि पंत बस रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देना चाहते थे।

केएल राहुल ने कहा, ऋषभ पंत का रन आउट होना निराशाजनक था। बशीर ने आखिरी ओवर फेंका, मुझे लगा कि लंच से पहले शतक बनाने का यह अच्छा मौका है। ऋषभ बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और मुझे स्ट्राइक पर लाना चाहते थे। उनका आउट होने हम दोनों के लिए दुर्भाग्यपुर्ण था। कोई भी इस तरह से अपना विकेट नहीं गंवाना चाहता।
1 रन चुराना पड़ा भारी

बता दें कि भारत की पहली पारी का 66वां ओवर स्पिनर शोएब बशीर कर रहे थे। बशीर ने ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप की तरफ से फ्लाइटेड गेंद की। पंत ने कवर प्वाइंट की तरफ खेलकर सिंगल चुराना चाहा। शतक के बेहद करीब पहुंच चुके केएल राहुल नॉन स्‍ट्राइक एंड से भागे। पंत भी 2 कदम भागने के बाद थोड़ रुक गए।

हालांकि, इसके बाद उन्‍होंने रन पूरा करने का फैसला लिया। इस बीच इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने सूझबूझ दिखाई। बेन स्टोक्स ने पीछे मुड़कर नॉन स्‍ट्राइक एंड पर रॉकेट थ्रो किया। थ्रो भी निशाने पर बैठा और पंत को वापस जाना पड़ा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »