ऋचा घोष ने इंग्‍लैंड के होश उड़ाकर रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

 ऋचा घोष ने इंग्‍लैंड के होश उड़ाकर रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड


भारतीय टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की क्रिकेटर ने ब्रिस्‍टल में खेले गए दूसरे मैच में 20 गेंदों में 32 रन बनाए और इस दौरान कई वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किए। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार इंग्‍लैंड को पटखनी दी। भारत ने इंग्‍लैंड को 24 रन से हराया।


ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की पारी खेली

 भारत की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। ब्रिस्‍टल में खेले गए मुकाबले में घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया।


ऋचा घोष की विस्‍फोटक पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। ऋचा के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (63) और अमनजोत कौर (63*) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।


घोष ने रचा इतिहास

ऋषा घोष ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। घोष ने इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। आरसीबी की विकेटकीपर बैटर महिला टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट के साथ 1000 या ज्‍यादा रन पूरे किए।


महिला टी20 आई में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट
खिलाड़ी देश स्‍ट्राइक रेट रन
ऋचा घोष भारत 143.11 1029
लुसी बार्नेट आईसल ऑफ मैन 139.69 1172
ताहिला मैक्‍ग्रा ऑस्‍ट्रेलिया 132.94 1138
क्‍लोए टायरोन दक्षिण अफ्रीका 132.81 1283
एलिसा हीली ऑस्‍ट्रेलिया 129.79 3208


ऋचा घोष सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली दूसरे महिला बैटर हैं। आईसल ऑफ मैन की लुसी बार्नेट के नाम रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने ऋचा से दो कम गेंदों में यह कारनामा किया।


महिला टी20 आई में सबसे तेज 1000 रन (गेंदों के हिसाब से)खिलाड़ी देश गेंदें
लुसी बार्नेट आईसल ऑफ मैन 700
ऋचा घोष भारत 702
क्‍लोए टायरोन दक्षिण अफ्रीका 720
शैफाली वर्मा भारत 735

ऋचा का टी20 करियर

याद दिला दें कि ऋचा घोष ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। अब तक 21 साल की ऋचा ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.81 की औसत से 1029 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।


भारत की दूसरी जीत

मैच की बात करें तो भारत ने ब्रिस्‍टल में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 181/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बना सकी। इस तरह भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को द ओवल में खेला जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »