एजबेस्टन में गेंद और बल्‍ले के बीच रोमांचक जंग, बादल भी करेंगे अठखेलियां

 एजबेस्टन में गेंद और बल्‍ले के बीच रोमांचक जंग, बादल भी करेंगे अठखेलियां


इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद अब एजबेस्‍टन में भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम इंडिया लीड्स में अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में युवा कप्‍तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का पूरा मौका है। आइए एजबेस्‍टन की पिच का मिजाज जानते हैं।

एजबेस्‍टन में कोई टेस्‍ट नहीं जीती भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

HIGHLIGHTS2 जुलाई से होगा दूसरे टेस्‍ट का आगाज
इंग्‍लैंड ने 5 विकेट से जीता था पहला टेस्‍ट
सीरीज में वापसी पर होगी गिल की नजर


लीड्स टेस्‍ट में हार के बाद अब एजबेस्‍टन में भारतीय टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। 5 मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्‍ट 2 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम पहले ही बर्मिंघम पहुंच चकी है। टीम इंडिया बर्मिंघम में कड़ा अभ्‍यास कर रही है। दूसरे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।



प्‍लेइंग 11 में हो सकता बदलाव
जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है तो कुलदीप यादव को अंतिम 11 में जगह दी जा सकती है। अर्शदीप सिंह और आकाशदीप में से भी कोई एक बुमराह की जगह का दावेदार है। दूसरी ओर इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही कप्‍तान पिच और मौसम के हिसाब से ही अंतिम 11 का निर्णय करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि एजबेस्‍टन की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। साथ ही 2 जुलाई से बर्मिंघम का मौसम कैसा रहेगा।



शुरुआत में बल्‍लेबाजों को होगी परेशानीटेस्ट क्रिकेट के पांच दिनों में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की सतह पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। पिच मैच की शुरुआत में काफी गति और उछाल दे सकती है। जैसा इंग्‍लैंड में अक्‍सर देखने को मिलता है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सीम मूवमेंट को संभालना चुनौतीपूर्ण लग सकता है। ड्यूक्स गेंद के इधर-उधर घूमने की संभावना है, जिससे शुरुआती विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है, खासकर अगर मैदान पर बादल छाए रहें।

5वें दिन होगी स्पिनर्स की एंट्री


मैच के तीसरे और चौथे दिन तक आगे बढ़ने के साथ ही बल्लेबाजी की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। अगर धूप निकलती तो पिच समतल हो जाएगी, जिससे वास्तविक और लगातार उछाल मिलेगा। इससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने और पार्टनरशिप करने में मदद मिलेगी। हालांकि, 5वें दिन तक स्पिनर खेल में आ सकते हैं क्योंकि सतह खराब होने लगती है। दरारें और खुरदरे पैच के कारण अस्थिर उछाल और टर्न हो सकता है।

पहले दिन बारिश के आसार2 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के मौसम की बात करें तो पहले दिन बारिश के आसार हैं। बीबीसी वेदर की रिपोर्ट अनुसार, पहले दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) खेल शुरू होने से पहले बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद स्थितियों में सुधार होने की उम्मीद है। बर्मिंघम में मौसम काफी हद तक सुहाना रहने वाला है। इससे बिना किसी रुकावट के खेल हो पाएगा।

मैच के तीसरे और चौथे दिन तक आगे बढ़ने के साथ ही बल्लेबाजी की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। अगर धूप निकलती तो पिच समतल हो जाएगी, जिससे वास्तविक और लगातार उछाल मिलेगा। इससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने और पार्टनरशिप करने में मदद मिलेगी। हालांकि, 5वें दिन तक स्पिनर खेल में आ सकते हैं क्योंकि सतह खराब होने लगती है। दरारें और खुरदरे पैच के कारण अस्थिर उछाल और टर्न हो सकता है।

पहले दिन बारिश के आसार2 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के मौसम की बात करें तो पहले दिन बारिश के आसार हैं। बीबीसी वेदर की रिपोर्ट अनुसार, पहले दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) खेल शुरू होने से पहले बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद स्थितियों में सुधार होने की उम्मीद है। बर्मिंघम में मौसम काफी हद तक सुहाना रहने वाला है। इससे बिना किसी रुकावट के खेल हो पाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »