'संन्‍यास वापस ले लो', AB de Villiers ने फिर मचाई तबाही; 41 गेंदों पर जड़ दिया शतक

'संन्‍यास वापस ले लो', AB de Villiers ने फिर मचाई तबाही; 41 गेंदों पर जड़ दिया शतक

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में एबी डिविलियर्स का बल्‍ला आग उगल रहा है। उनकी बल्‍लेबाजी से लेकर फील्डिंग को देखकर फैंस यही मांग कर रहे हैं कि वह संन्‍यास वापस ले लें। 41 साल के एबी ने इंग्‍लैंड चैंपियंस के खिलाफ 21 गेंदों फिफ्टी जड़ी। इसके बाद उन्‍होंने 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 116 रन बनाकर नाबाद रहे।

एबी ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में एबी डिविलियर्स का जलवा कायम है। उनकी बल्‍लेबाजी से लेकर फील्डिंग को देखकर फैंस यही मांग कर रहे हैं कि वह संन्‍यास वापस ले लें। 41 साल के एबी ने गुरुवार को बल्‍ले से भूचाल ही ला दिया।

इंग्‍लैंड चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका के इस बल्‍लेबाज ने पहले तो 21 गेंदों फिफ्टी जड़ी। हालांकि, वह इसके बाद भी कहां रुकने वाले थे। एबी ने 41 गेंदों पर शतक जड़ दिया। हाशिम आमला ने दूसरे झोर पर उनका भरपूर साथ दिया। दोनों की पार्टनरशिप के चलते साउथ अफ्रीका 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

इंग्‍लैंड ने बनाए 152 रन

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज फिल मस्टर्ड ने 39, रवि बोपारा ने 7, मोईन अली ने 10, समित पटेल ने 24, कप्‍तान इयोन मोर्गन ने 20 और इयान बेल ने 7 रन बनाए। टिम एम्ब्रोस 19 और लियाम प्लंकेट 13 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल ने 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा इमरान ताहिर को भी 2 सफलताएं मिलीं। क्रिस मॉरिस और डुआन ओलिवियर की झोली में 1-1 विकेट आया।

10 विकेट से जीता मैच

153 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए चेज कर लिया। कप्‍तान एबी ने 227.45 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 51 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में एबी ने 15 चौके और 7 बेहतरीन छक्‍के लगाए। हाशिम आमला ने उनका भरपूर साथ दिया। वह 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी एबी डिविलियर्स की आंधी देखने को मिली थी। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्‍तान ने भारतीय टीम के खिलाफ 30 गेंदों पर नाबाद 63 रन जड़ दिए थे। अपनी इस पारी में मिस्टर 360 ने 3 चौके और 4 छक्‍के लगा दिए थे। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को डीएलएस मैथड से 88 रन से जीता था।

वेस्‍टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ पहले मैच मैच में एबी का बल्‍ला खामोश रहा था। उन्‍होंने 4 गेंदों का सामना किया था और 3 रन बनाए थे। बॉल आउट में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इस मुकाबले को जीता था। लगातार 3 जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »