एअर इंडिया ऐसी लापरवाही नहीं कर सकती...', AAIB की रिपोर्ट पर केबिन क्रू मेंबर की मां का बड़ा बयान

 एअर इंडिया ऐसी लापरवाही नहीं कर सकती...', AAIB की रिपोर्ट पर केबिन क्रू मेंबर की मां का बड़ा बयान


AAIB Report on Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद प्लेन क्रैश के एक महीने बाद AAIB ने रिपोर्ट जारी की। हादसे में बेटी खोने वाली प्रमिला पाटिल ने एअर इंडिया का बचाव किया। प्रमिला ने 12 जून को अपनी बेटी मैथली पाटिल को खो दिया जो एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 की क्रू मेंबर थीं। AAIB रिपोर्ट के अनुसार हादसा फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने से हुआ।


अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB रिपोर्ट। फाइल फोटो

अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) के ठीक एक महीने बाद 12 जुलाई को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने रिपोर्ट जारी की थी। इस हादसे के बाद से ही एअर इंडिया पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद हादसे में अपनी बेटी को खोने वाली प्रमिला पाटिल ने एअर इंडिया का बचाव किया है।


प्रमिला पाटिल ने भी 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनी बेटी मैथली पाटिल को हमेशा के लिए खो दिया। मैथली एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 की क्रू मेंबर थीं, जो विमान हादसे में जान गंवाने वाले 242 लोगों में शामिल थीं।


260 लोगों की मौत

एअर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 अहमदाबाद के सरदार वल्लभाई पटेल एअरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ सेकेंड बाद ही नीचे गिरने लगा और प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस से टकराकर आग का गोला बन गया। इस हादसे में 229 पैसेंजर्स, 12 क्रू मेंबर्स और मेस में मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई।


AAIB की रिपोर्ट पर क्या बोलीं मैथली की मां?

इसी बीच AAIB की रिपोर्ट भी सामने आई, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए मैथली पाटिल की मां प्रमिला पाटिल ने दावा किया है कि एअर इंडिया इस तरह की लापरवाही नहीं कर सकती है। प्रमिला पाटिल ने कहा-


मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती क्योंकि हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। हम गांव में रहते हैं। मगर मुझे पता है कि सरकार इसे बेहतर तरीके से हैंडल करेगी। मैं दावा कर सकती हूं कि एअर इंडिया ऐसी लापरवाही कभी नहीं कर सकती है। 2 साल तक उन्होंने मेरी बेटी का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है।


AAIB की रिपोर्ट में क्या?

AAIB ने बीते दिन 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करते हुए कई बड़े खुलासे किए। इस रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद प्लेन हादसा फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने की वजह से हुआ, हालांकि यह स्विच कैसे बंद हुआ? इसका पता अभी नहीं चल सका है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »