चीन की सरहद के पास लापता हुआ रूस का प्लेन, 50 लोग थे सवार

 चीन की सरहद के पास लापता हुआ रूस का प्लेन, 50 लोग थे सवार


रूस का एएन-24 पैसेंजर प्लेन रडार से गायब हो गया जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे। सुदूर पूर्वी क्षेत्र में एअर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क टूट गया। अंगारा एअरलाइन का विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में टिंडा शहर की ओर जा रहा था। विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य बताए जा रहे हैं। विमान की तलाश जारी है।

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।


 रूस का एक विमान अचानक रडार से गायब हो गया है। ये विमान एएन-24 पैसेंजर प्लेन है। विमान में करीब 50 लोग सवार थे। गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।


इंटरफैक्स और शॉट समाचार चैनलों के अनुसार, अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था और माना जा रहा है कि जब इसका संपर्क टूटा, तब यह अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था।


क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।"


हालांकि आपातकालीन मंत्रालय ने विमान में सवार लोगों की संख्या कुछ कम, लगभग 40 बताई है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »