27 गेंद पर 78 रन... बांग्लादेश के गेंदबाजों पर बरसा श्रीलंकाई बल्लेबाज का कहर, निसंका-मेंडिस की तूफानी पारी

27 गेंद पर 78 रन... बांग्लादेश के गेंदबाजों पर बरसा श्रीलंकाई बल्लेबाज का कहर, निसंका-मेंडिस की तूफानी पारी

SL vs BAN 1st T20 श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 6 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20I में हराया। फोटो- सोशल मीडिया।

 श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टी20I मैच पल्लेकेले में खेला। मेजबान श्रीलंका ने मेहमान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन टी20I मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।


पल्लेकेले मैदान पर बांग्लादेश टीम पहले बैटिंग करने उतरी। स्लो पिच पर बांग्लादेश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन ने 38 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नईम ने 32 रन का योगदान दिया। कप्तान लिटन दास फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंकाई टीम के लिए महेश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। बांग्लादेश ने पांच विकेट गंवाकर 154 रन का स्कोर किया।

निसंका और मेंडिस की तूफानी पारी

बांग्लादेश के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने 4.3 ओवर में ही 78 रन ठोक डाले थे। निसंका ने 16 गेंद में 42 रन बनाए, जिनमें 5 छक्के और 3 चौके भी शामिल रहे। कुसल मेंडिस के बल्ले से 51 गेंद में 73 रन की पारी निकली। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।


77 रन बनाने में लगे 86 बॉल

4.3 ओवर में 78 रन बनाने वाली श्रीलंकाई टीम को बाकी के 77 रन बनाने में 86 बॉल का सामना कर पड़ा। हालांकि, अंत में अविष्का फर्नांडो और कप्तान चरिथ असलंका ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। मैच में दोनों टीमों ने कुल 24 चौके लगाए। साथ ही मिलकर 12 छक्के उड़ाए। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

श्रीलंका ने ली बढ़त

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता थी। उसके बाद तीन ODI मैच की सीरीज को भी श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम की थी। अब श्रीलंकाई टीम ने टी20 सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »