टी20 विश्व कप से पहले वेस्‍टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, दिग्‍गज ऑलराउंडर लेगा संन्‍यास; अब खेलेगा सिर्फ 2 मैच

टी20 विश्व कप से पहले वेस्‍टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, दिग्‍गज ऑलराउंडर लेगा संन्‍यास; अब खेलेगा सिर्फ 2 मैच

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान करने वाले हैं। रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार रसेल के घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनके विदाई मैच होंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी वेस्‍टइंडीज। इमेज- एक्‍स


 वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। रसेल को रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, रसेल के घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे।

2019 से टी20 इंटरनेशनल ही खेल रहे थे

रसेल 2019 से केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल रहे हैं। वर्तमान में उन्‍होंने 84 मैच खेल चुके हैं। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से सात महीने पहले रसेल संन्‍यास लेने जा रहे हैं । टी20 विश्व कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इसमें 20 टीमों के बीच टक्‍कर होगी।


निकोलस पूरन के बाद रसेल दो महीने से भी कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बनने वाले हैं। रसेल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।


2011 में रसेल ने किया था डेब्‍यू

रसेल ने 21 अप्रैल 2011 को पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में खेले 84 टी20 इंटरनेशनल की 73 पारियों में 1078 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 3 अर्धशतक लगाए। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 71 रन है। रसेल ने इस फॉर्मेट में 61 विकेट भी चटकाए। गेंदबाज में उनकी औसत 30.59 की और इकोनॉमी 9.30 की रही है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/19 है।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला टी20: 20 जुलाई- सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
दूसरा टी20: 22 जुलाई- सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
तीसरा टी20: 25 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
चौथा टी20: 26 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
पांचवां टी20: 28 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »