मेक्सिको के टमाटरों पर ट्रंप ने लगाया 17% टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों लिया ये फैसला?

 मेक्सिको के टमाटरों पर ट्रंप ने लगाया 17% टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों लिया ये फैसला?


Mexican Tomatoes अमेरिका ने मेक्सिको से आने वाले ताज़ा टमाटरों पर 17.09% एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है क्योंकि अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार मेक्सिको अनुचित व्यापार कर रहा था। 2019 के समझौते को खत्म करने के बाद यह फैसला आया है जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है।

मेक्सिको की ओर से कथित अनुचित व्यापार के चलते यह कदम उठाया गया है।


अमेरिका ने मेक्सिको से आयात होने वाले ताजा टमाटरों पर 17.09 फीसदी का भारी-भरकम एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिया है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने सोमवार को ऐलान किया कि मेक्सिको की ओर से कथित अनुचित व्यापार के चलते यह कदम उठाया गया है।


यह फैसला 2019 के उस समझौते को खत्म करने के बाद आया। इस समझौते की वजह से ऐसे शुल्कों पर रोक थी। मेक्सिको अमेरिका में ताजा टमाटरों का सबसे बड़ा सप्लायर है और इस नए शुल्क से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है।


अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, "मेक्सिको हमारा बड़ा दोस्त है, मगर हमारे किसानों को अनुचित व्यापार की मार लंबे वक्त से झेलनी पड़ी है। टमाटरों की कीमतों को कम करके हमारे बाजार को नुकसान पहुंचाया गया। अब यह सिलसिला बंद होगा।"


उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के मुताबिक है।
टमाटरों की कीमतों पर असर?

अमेरिका ने इस साल अप्रैल में टमाटर समझौते से पीछे हटने का ऐलान किया था, ताकि उनके अपने टमाटर उत्पादकों को निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का मौका मिले। मगर जानकारों का कहना है कि इस शुल्क से टमाटरों की कीमतों में उछाल आ सकता है, जिसका बोझ आखिरकार आम अमेरिकी उपभोक्ता को उठाना पड़ सकता है।

दूसरी ओर, मेक्सिको की सरकार ने इस शुल्क को अनुचित बताया है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम अपने टमाटर उत्पादकों के साथ मिलकर इस शुल्क का असर कम करने की कोशिश कर रहे हैं।" हालांकि, उन्होंने कोई ठोस योजना का जिक्र नहीं किया।

क्यों सख्त हुआ अमेरिका?

मेक्सिको के अर्थव्यवस्था और कृषि मंत्रालयों ने एक साझा बयान में कहा कि यह शुल्क न सिर्फ मेक्सिको के उत्पादकों, बल्कि अमेरिकी उद्योग के लिए भी नुकसानदेह है। मेक्सिको के 80 फीसदी निर्यात अमेरिका को जाते हैं, जिससे वह अमेरिकी शुल्कों के प्रति बेहद संवेदनशील है। बयान में कहा गया, "यह कदम दोनों देशों के हितों के खिलाफ है।"


अमेरिका के इस कदम का असर व्यापक हो सकता है, खासकर तब जब राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में मेक्सिको के सामानों पर 25 फीसदी शुल्क लगाया था।

हालांकि, उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते (USMCA) के तहत कुछ उत्पादों को इससे छूट दी थी। बीते सप्ताहांत ट्रंप ने धमकी दी कि अगर व्यापारिक रिश्तों पर दोबारा बातचीत नहीं हुई, तो 1 अगस्त से यह शुल्क 30 फीसदी तक बढ़ सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »