'रोहित शर्मा चाहते थे कि मैं...', अभिषेक नायर का KL Rahul को लेकर बड़ा खुलासा, इस राज से उठाया पर्दा

 'रोहित शर्मा चाहते थे कि मैं...', अभिषेक नायर का KL Rahul को लेकर बड़ा खुलासा, इस राज से उठाया पर्दा


भारतीय टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी में आए बदलाव को लेकर बात की है। नायर ने बताया कि रोहित शर्मा चाहते थे कि वह केएल राहुल को सिखाएं और उनसे उनका बेस्ट निकलवाएं। ताकि टीम इंडिया को उससे फायदा हो सके और यही हुआ भी।

इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के बाद केएल राहुल। फाइल फोटो


 भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रहे अभिषेक नायर ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। नायर ने बताया कि रोहित शर्मा ने उनसे कहा था कि वह केएल राहुल से बेस्ट निकलवाने की बात कही थी। अभिषेक नायर ने केएल राहुल में आए बदलाव के पीछे की पूरी कहानी बताई।



नायर जुलाई 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स से सहायक कोच के रूप में गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए। गंभीर के कार्यकाल में व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफलता मिली लेकिन, भारत को 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार का सामना करना।



8 महीने ही रहा कार्यकालइसके बाद बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ में कटौती की और अभिषेक नायर को जाने दिया। अपने कार्यकाल के 8 महीने तक अभिषेक नायर ने बल्लेबाजों के साथ काम किया। इसी में केएल राहुल का भी नाम शामिल है। अब अभिषेक नायर ने राहुल की बल्लेबाजी में आए बदलवा की कहानी बताई है।



'रोहित ने केएल से सर्वश्रेष्ठ निकलवाने को कहा'


ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए नायर ने कहा, जब मैंने भूमिका संभाली, मुझे याद है कि मेरी रोहित से बातचीत हुई थी और उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि मैं केएल के साथ काम करूं और उनके खेल के दृष्टिकोण को थोड़ा अधिक आक्रामक बनाऊं। ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।


नायर ने आगे कहा, रोहित को पूरा यकीन था कि केएल चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप और आगे चलकर BGT (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी भूमिका निभाएंगे और ऐसा हुआ भी।
इंग्लैंड दौरे पर हैं राहुल


बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गए केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 रन और दूसरी पारी में शानदार 137 रन की पारी खेली। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी अपनी छाप छोड़ी थी।

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गए केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 रन और दूसरी पारी में शानदार 137 रन की पारी खेली। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी अपनी छाप छोड़ी थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »