पंजाबी मुंडे ने कसी कमर, Edgbaston में पहन सकता डेब्‍यू कैप; जसप्रीत बुमराह की लेगा जगह!

पंजाबी मुंडे ने कसी कमर, Edgbaston में पहन सकता डेब्‍यू कैप; जसप्रीत बुमराह की लेगा जगह!

IND vs ENG 2nd Test इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लीड्स टेस्‍ट हार चुकी टीम अब अगले मैच में जोरदार वापसी करना चाहेगी। पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी देर तक अभ्‍यास किया। इस दौरान वह गेंदबाजी कोच के साथ भी बातचीत करते हुए नजर आए।

अर्शदीप सिंह ने जमकर बहाया पसीना। इमेज- बीसीसीआई

 5 टेस्‍ट की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लीड्स टेस्‍ट हार चुकी टीम अब अगले मैच में जोरदार वापसी के लिए कमर कस रही है। पहले प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरी। इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी देर तक अभ्‍यास किया।


कोच के साथ बिताया समय
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिंह ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ मिलकर काम किया। अर्शदीप सिंह ने अब तक टेस्‍ट डेब्‍यू नहीं किया है। ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप टेस्ट डेब्यू कैप पहन सकते हैं। व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अब तक अच्‍छा रहा है। ऐसे में लाल गेंद से भी वह धमाल मचाना चाहेंगे।


बुमराह ने नहीं की ट्रेनिंगरिपोर्ट के अनुसार, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टेडियम परिसर में होने के बावजूद टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं की। बुमराह पहले ही बता चुके हैं कि वह 3 टेस्ट मैच खेलेंगे। तेज गेंदबाज ने 2022 में एजबेस्टन में भारत की कप्तानी की थी। हालांकि, भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई थी।

पहले टेस्‍ट में मिली थी हार


5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा। भारत पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे है। इंग्‍लैंड ने लीड्स टेस्‍ट 5 विकेट से अपने नाम किया था। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह को दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी और इंग्‍लैंड ने आसानी से 371 रन का टारगेट चेज कर लिया था। अगर बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो भारत का संभावित तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्‍मद सिराज के हाथों में होगी।

सिराज ने खेले 37 टेस्‍टबुमराह के बाद सिराज ही भारतीय स्‍क्वॉड में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 37 टेस्‍ट मैच खेले हैं। लिस्‍ट में दूसरे पर आकाशदीप और तीसरे पर प्रसिद्ध कृष्‍णा हैं। वहीं अर्शदीप ने तो अब तक टेस्‍ट डेब्‍यू ही नहीं किया है।


मोहम्मद सिराज: 37 टेस्ट
आकाश दीप : 7 टेस्ट
प्रसिद्ध कृष्णा: 4 टेस्ट
अर्शदीप सिंह: डेब्यू नहीं किया।
सिराज की बल्‍लेबाजी पर फोकस

अर्शदीप सिंह की ट्रेनिंग के अलावा प्रैक्टिस में मोहम्मद सिराज की बल्लेबाजी पर भी फोकस किया गया। कोच सीतांशु कोटक ने तेज गेंदबाज की तकनीक को ठीक करने में काफी समय बिताया। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय टीम की पुछल्ले बल्लेबाजी ढह गई।

इससे भारत के खेल में बड़ा स्कोर बनाने की संभावनाएं कम हो गईं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण पल साबित हुआ।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »