Champions Trophy 2013 का खिताब जीतने वाली Team India के वो 11 खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं?
टीम इंडिया (Team India) आज ही के दिन 12 साल पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2013) का खिताब जीता था। इंग्लैंड को फाइनल मैच में 5 रन से हराकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी। आइए एक बार नजर डालते हैं कि आखिरी वो चैंपियन टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी अब क्या करते हैं?

Champions Trophy 2013 में Team India को चैंपियन बनाने वाले वो 11 खिलाड़ी अब क्या करते हैं
भारत ने आज के ही दिन (23 जून) 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) का खिताब जीता था। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 5 रन से हराकर ये ट्रॉफी जीती थी। बारिश से बाधित फाइनल मैच में 50-50 ओवर्स की बजाय 20-20 ओवर का खेल खेला गया था।
उस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 124 रन ही बना सकी।
मैच में धोनी (MS Dhoni) के एक फैसले ने मैच का पूरा रुख पलटकर रख दिया था। आज जानते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।
2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के वो 11 खिलाड़ी कहां हैं?
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद की तस्वीर
38 साल के रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। फिलहाल वह वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं। वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।
2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Shikhar Dhawan की चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की तस्वीर
39 साल के शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 69 टी20 मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लिया। मौजूदा समय में धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। साथ ही वह बिजनेस और फिटनेस जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दे रहे हैं।
3. विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली की चैंपियंस ट्रॉफी के साथ तस्वीर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हैं। किंग कोहली अभी वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
4. दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक की Champions Trophy 2013 के साथ फोटो
40 साल के दिनेश कार्तिक ने 1 जून 2024 को अपने जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। उन्होंने आईपीएल से 2024 के बाद रिटायरमेंट लिया, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग,SA 20 में खेलने का फैसला किया। वह पॉर्ल रॉयल्स के लिए खेलते हैं। वहीं, आईपीएल में आरसीबी के मौजूदा समय में वह बैटिंग कोच और मेंटर भी हैं। साथ ही वह कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं।
5. सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना की तस्वीर
38 साल के सुरेश रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया हैं। वह मौजूदा समय में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।
6. एमएस धोनी (MS Dhoni)

MS Dhoni की Champions Trophy 2013 के साथ फोटो
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को Champions Trophy 2013 का खिताब जिताने वाले धोनी ने साल 2019 के वर्ल्डकप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं।
7. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। इस खिताब के जीतने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रोहित-विराट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। फिलहाल वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं।
8. आर अश्विन (R Ashwin)
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। वह इसके अलावा कमेंट्री और TNPL और ग्लोबल चेस लीग में अमेरिकन गैम्बिट्स टीम के सह-मालिक हैं।
9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार को तीनों फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है वह अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
10. उमेश यादव (Umesh Yadav)
उमेश यादव ने आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साल 2023 में खेला था। वहीं, आखिरी बार आईपीएल में उन्हें गुजरात टाइटंस के लिए साल 2024 में खेलते हुए देखा गया था।
11. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
ईशांत शर्मा भारत के लिए कुछ समय पहले तक टेस्ट क्रिकेट खेलते थे। लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। मौजूदा समय में आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं।