हार के बाद बौखलाए विंडीज के कप्तान, अंपायरों को सजा देने की कर डाली मांग, जमकर निकाली भड़ास

 हार के बाद बौखलाए विंडीज के कप्तान, अंपायरों को सजा देने की कर डाली मांग, जमकर निकाली भड़ास


ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज गुस्से में हैं। उन्होंने अंपायरों को जमकर खरी खोटी सुनाई है और उनके ऊपर पेनाल्टी लगाने तक की मांग कर डाली है। इस मैच में चेज को अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से परेशानी है जिसकी कोच ने शिकायत भी की थी।


वेस्टइंडीज के कप्तान को अंपायरों पर आया गुस्सा


ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हरा दिया। इस हार के बाद विंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज काफी निराश हैं और गुस्से में भी हैं। उनका गुस्सा अंपायरों के खिलाफ है। चेज का मानना है कि अंपायरों ने इस मैच में कई गलत फैसले दिए और इसी कारण उनको ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।


ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ये मैच 159 रनों से अपने नाम किया। जीत के लिए मेजबान वेस्टइंडीज को 301 रनों की जरूरत थी जो वह बना नहीं पाई और 141 रनों पर ही ढेर हो गई।

अंपायरों पर निकाली भड़ास

हार के बाद चेज ने कहा कि अंपायरों ने इस मैच में लगातार गलत फैसले किए। उन्होंने कहा कि गलत फैसलों के लिए अंपायरों पर पेनाल्टी लगाई जानी चाहिए क्योंकि एक गलत फैसला खिलाड़ी के करियर को बर्बाद कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी कुछ गलत करते हैं तो उनको सख्त सजा दी जाती है और ऐसा ही अंपायरों के साथ होना चाहिए।


चेज ने कहा, "अंपायरों को कुछ नहीं होता। वह गलत फैसला करते हैं, सवाल उठाने वाला फैसला करते हैं फिर भी कुछ नहीं होता। आप खिलाड़ियों के करियर की बात कर रहे हैं, एक गलत फैसला खिलाड़ी के करियर को बना और मिटा सकता है। मुझे लगता है कि इसे लेकर सभी के लिए समान नियम होने चाहिए। जब खिलाड़ी सीमा पार करते हैं तो उनको सजा मिलती है और मुझे लगता है कि जब आपके खिलाफ कोई गलत फैसला किया जाए तो उसे लेकर भी पेनाल्टी होनी चाहिए।"

तीन फैसलों को लेकर हुआ विवाद

इस मैच में तीन फैसलों को लेकर विवाद गहराया है। मैच के पहले दिन टीवी अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट नहीं दिया क्योंकि उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे। दूसरे दिन चेज को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया जबकि कैमरा में इनसाइड एज साफ दिखाई दे रहा था। वहीं शाई होप को भी तब आउट दे दिया गया जब विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने काफी नीचा कैच लपका जिसे देख लग रहा था कि गेंद जमीन पर भी लगी है।

टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने इस संबंध में मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ से भी बात की थी और अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं। विंडीज की कोशिश अब तीन जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने की होगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »