अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान हाथी बेकाबू, भगदड़ में शख्स घायल; वन विभाग के अमले ने पाया काबू

 अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान हाथी बेकाबू, भगदड़ में शख्स घायल; वन विभाग के अमले ने पाया काबू


अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास भीड़ देखकर एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई। चिड़ियाघर अधीक्षक और डॉक्टरों की टीम ने इंजेक्शन देकर हाथी को काबू किया। इस घटना से लगभग 15 मिनट तक ट्रक फंसे रहे और एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। हाथी को काबू करने के बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई।



अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान हाथी हुआ बेकाबू (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)


 अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देखकर हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई। चिड़ियाघर अधीक्षक समेत टीम मौके पर पहुंची और गजराज को डॉक्टरों की टीम ने इंजेक्शन देकर काबू में कर लिया।


बेकाबू हाथी को काबू में करने के बाद उसे बांधकर रथ यात्रा के किनारे ले जाया गया है। हाथी के बेकाबू होने की वजह से ट्रक फंस गए और करीब 15 मिनट तक खड़िया में ट्रक फंसे रहने के बाद रथ यात्रा फिर से शुरू हो गई।


एक युवक घायल

बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावड़ के पास लोगों की भीड़ को देखकर हाथी बेकाबू हुआ था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »