मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा, सोनम ने ही पति को मरवाया; यूपी के गाजीपुर में किया सरेंडर

 मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा, सोनम ने ही पति को मरवाया; यूपी के गाजीपुर में किया सरेंडर


मेघालय से 17 दिन पहले लापता हुई सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। इंदौर में उनके पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की लाश मिली थी। नंदगंज थाना क्षेत्र में बदहवास हालत में मिली सोनम फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा

 शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, वो मेघालय लापता हुई थी। सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।


मेघालय के डीजीपी का बयान
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इंदौर (Indore Couple Case) के पर्यटक राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या कथित तौर पर मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा किराए पर लिए गए लोगों ने की।





गाजीपुर में ढाबे से ऐसी हालत में मिली सोनम

पत्नी सोनम ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रात भर की छापेमारी में तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि सोनम ने अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल कर इसकी जानकारी दी।


सोनम ने दी थी हत्या की सुपारीमेघायल के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी कि सोनम सहित चार लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी।


मेघालय सीएम ने कहा- महिला ने किया सरेंडरमेघालय के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,

राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ईरज राजा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली।
वन स्टॉप सेंटर में है सोनम-गाजीपुर पुलिस अधीक्षकगाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। पहले उसने अपने परिजनों को बताया। परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस ने हमे सूचित किया। इसके बाद हमने नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल पूछताछ करने के साथ ही जांच की जा रही है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »