भारतीयों के लिए मिसाल कायम करना है...', Axiom-4 मिशन से पहले और क्या बोले शुभांशु शुक्ला?

 भारतीयों के लिए मिसाल कायम करना है...', Axiom-4 मिशन से पहले और क्या बोले शुभांशु शुक्ला?


Shubhanshu Shukla Axiom-04 Mission: Ax-04 मिशन के तहत फ्लोरिडा से 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे, जिनमें भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। शुभांशु, जो इसरो के गगनयान मिशन का हिस्सा हैं, 1984 के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय होंगे। यह मिशन इसरो, नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स का एक संयुक्त प्रयास है, जिसका उद्देश्य ISS पर विभिन्न प्रयोग करना है। यह मिशन आज (25 जून 2025) लॉन्च होगा।



Axiom-04 मिशन के तहत आज अंतरिक्ष में जाएंगे भारत के शुभांशु शुक्ला। फाइल फोटो


कई महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। Ax-04 मिशन (Axiom-04 Mission) के तहत अमेरिका के फ्लोरिडा से 4 अंतरिक्ष यात्री आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का रुख करेंगे। इनमें भारत के शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) भी शामिल हैं।


ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय अनुसंधान रिसर्च सेंटर (ISRO) के गगनयान मिशन का हिस्सा हैं। यही वजह है कि इसरो ने शुभांशु को Ax-04 मिशन के लिए चुना है।

2006 में बने थे वायुसेना का हिस्सा

शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था। जून 2006 में शुभांशु भारतीय वायुसेना (IAF) की फाइटर विंग का हिस्सा बने थे। शुभांशु को कॉम्बैट लीडर और अनुभवी परीक्षण पायलट के रूप में 2000 घंटों का फ्लाइट एक्सपीरियंस है। वायुसेना में रहते हुए शुभांशु सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एन-32 जैसे लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं।


41 साल बाद फिर अंतरिक्ष में लहराएगा भारत का परचम।


रूस में 1 साल लिया परीक्षण

शुभांशु ने 2019 में रूस की राजधानी मॉस्को स्थित री गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर से 1 साल का परीक्षण लिया। 27 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम ऐलान किया था।
शुभांशु ने साझा किया अनुभव

Ax-04 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला बेहद उत्सुक हैं। 1984 के बाद शुभांशु पहले ऐसे भारतीय होंगे, जो अंतरिक्ष में कदम रखने जा रहे हैं। Ax-04 मिशन ने शुभांशु का यूट्यूब पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है। शुभांशु ने वीडियो में कहा-

मुझे फ्लोरिडा आने से ठीक 1 हफ्ते पहले ही पता चला था कि मैं Ax-04 मिशन का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मैं इस मिशन के लिए बेहद उत्सुक था। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि पहली बार मुझे अंतरिक्ष में उड़ान भरने का मौका मिला था। उस समय मुझे समझ नहीं आया कि मैं कैसे रिएक्ट करूं?
-
शुभांशु शुक्ला


शुभांशु क्यों बने Ax-04 मिशन का हिस्सा?

शुभांशु शुक्ला के अनुसार, "यह सफर बेहद खास होने वाला है। यह ऐसा समय है जब आपको एहसास होता है कि आप किसी बड़ी चीज का हिस्सा बनने जा रहे हो। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। इस सफर की मदद से मैं भारत के युवाओं के लिए मिसाल कायम करने की कोशिश करूंगा। मैं इससे बच्चों में अंतरिक्ष को लेकर उत्सुकता पैदा करना चाहता हूं। अगर मेरी कहानी से किसी एक शख्स की जिंदगी में भी बदलाव आता है तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी सफलता होगी।"
Ax-04 मिशन की कमांडर ने की तारीफ

Ax-04 मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन ने शुभांशु के बारे में बात करते हुए कहा, "ड्रैगन कैप्सूल में शुभांशु को अपने पायलट के रूप में पाना खुशी की बात है। शुभांशु को ऑपरेशन का अच्छा-खासा अनुभव है। खासकर जब तकनीकी की बात आती है तो उनसे बेहतर कोई नहीं है।"

Ax-04 मिशन में कौन-कौन शामिल?

बता दें कि शुभांशु शुक्ला के अलावा पैगी व्हिटसन, स्लावोश उजनांस्की-विस्निएवस्की और टिबोर कपु Ax-04 मिशन का हिस्सा हैं। Ax-04 इसरो, नासा, Axiom स्पेस और स्पेस एक्स का साझा मिशन है, जिसके अंतर्गत चारों वैज्ञानिक ISS में कई तरह के प्रयोग करेंगे।




AX-04 मिशन में शामिल चारों अंतरिक्ष यात्री। फोटो- सोशल मीडिया
कब लॉन्च होगा Ax-04 मिशन?

Ax-04 मिशन आज यानी 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 2:31 बजे) लॉन्च किया जाएगा। स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से चारों अंतरिक्ष यात्री ISS जाएंगे। कल यानी 26 जून 2025 की शाम 4:30 बजे (अमेरिका के समय के अनुसार सुबह 7 बजे) ISS तक पहुंच जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »