'वो असली चैंपियन हैं..', Virat Kohli के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय क्रिकेटर; आलोचना करने वालों को खूब सुनाया

 'वो असली चैंपियन हैं..', Virat Kohli के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय क्रिकेटर; आलोचना करने वालों को खूब सुनाया


Virat Kohli IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा हैं। वह 18वें सीजन में अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं। कोहली ने 11 मैच की 11 पारियों में 63.13 की औसत और 143.46 की स्‍ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान स्‍ट्राइक रेट को लेकर कोहली की आलोचना भी होती रही है।

Irfan Pathan ने Virat Kohli के आलोचकों का किया मुंह बंद

 Virat Kohli IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा हैं। वह 18वें सीजन में अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज हैं। कोहली ने 11 मैच की 11 पारियों में 63.13 की औसत और 143.46 की स्‍ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं।


इस दौरान स्‍ट्राइक रेट को लेकर कोहली की आलोचना भी होती रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कोहली के स्‍ट्राइक रेट को लेकर आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।


Irfan Pathan ने Virat Kohli के आलोचकों का किया मुंह बंदविराट कोहली ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर करीबी जीत में 62 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिकॉर्ड बनाया। यह कोहली का आईपीएल 2025 का लगातार चौथा अर्धशतक था और इस सीजन के टूर्नामेंट में रिकॉर्ड सातवां अर्धशतक था। सीएसके के खिलाफ आईपीएल में कोहली ने 1146 रन बना लिए हैं, जो कि किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रहा।

इस बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इरफान पठान ने पिछले मैच में कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों की आलोचना की, जहां उन्होंने कम स्कोर वाले खेल में 47 गेंदों में 51 रनों की धीमी पारी खेली थी। पठान ने कहा कि कैसे कोहली न केवल पारी की शुरुआत कर सकते हैं बल्कि जब चाहें आक्रामक भी हो सकते हैं। अपने एक्स पर उन्होंने लिखा,

"वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले गेम में 100 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ किया था। वह आक्रामक हो सकते हैं, जैसे आज 187 के स्ट्राइक रेट के साथ। वह सफेद गेंद क्रिकेट में असली चैंपियन हैं। वह विराट कोहली हैं!"
Virat Kohli ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

1. विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ एक सिक्स लगाते ही टी20 में किसी टीम के लिए 300 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत में 9500 रन पूरा कर लिए।

2. विराट कोहली टी20 में किसी टीम (आरसीबी) के लिए सबसे ज्यादा छक्के (304) लगाने वाले बल्लेबाज बने।

3. टी20 में एक ही मैदान (बेंगलुरु) पर सबसे ज्यादा सिक्स (154) लगाने वाले बल्लेबाज बने।

4. विराट कोहली ने 53 रन बनाते ही आईपीएल में 8500 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

5. कोहली ने 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी की। दोनों ने 62-62 फिफ्ट लगाए हैं।

6. विराट कोहली आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा बार (10 बार) 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने।

7. आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ (सीएसके) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी कोहली बन गए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »