'ऊंचाई पर खत्म करें', Virat Kohli को इंग्लैंड सीरीज खेलनी चाहिए; दिग्गज क्रिकेटर ने की अपील
विराट कोहली के बारे में रिपोर्ट आई कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे। ब्रायन लारा और नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली को इंग्लैंड सीरीज में खेलने की अपील की है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कोहली से टेस्ट क्रिकेट जारी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप की तरह अपना टेस्ट करियर भी ऊंचाई पर खत्म करना चाहिए।

HIGHLIGHTSविराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने पकड़ा जोर
दिग्गज क्रिकेटरों ने कोहली से वापसी की अपील की
मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोहली को अपना करियर ऊंचाई पर खत्म करना चाहिए
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम की 'रन मशीन' विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। महान क्रिकेटर ब्रायन लारा और नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली को इंग्लैंड सीरीज खेलने की सलाह दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी कोहली से टेस्ट क्रिकेट जारी रखने की अपील की।
मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कोहली से 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोहली को ऊंचाई पर अपना करियर खत्म करना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने क्या कहा
विराट कोहली, हिंदुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड में है। रिटायरमेंट की तरफ उनका जहन जा रहा है। मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड जाएं, वहां पर प्वाइंट प्रूफ करके हाई नोट पर खत्म करें। जो काम टी20 वर्ल्ड कप में किया था, ऊंचाई पर खत्म करें अपना करियर।
टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरुरत
मोहम्मद कैफ से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और ब्रायन लारा ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट जारी रखने की अपील की थी। सिद्धू ने इंग्लैंड सीरीज में भारत को कोहली के अनुभव की जरुरत पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'उसका मकसद नेक है, लेकिन समय सही नहीं है। भारत का गर्व और प्रतिष्ठा दांव पर है।'
लारा ने भी सोशल मीडिया पर कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरुरत है। वो संन्यास नहीं लेने जा रहा है। उसकी औसत शेष टेस्ट करियर में 60 के ऊपर रहेगी।'
कोहली का टेस्ट करियर
बता दें कि विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वह आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहेंगे क्योंकि रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
आईपीएल में दमदार प्रदर्शनकिंग कोहली इस समय शानदार लय में हैं और इसका प्रदर्शन वो आईपीएल 2025 में कर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर ने 11 मैचों में 63.13 की औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने सात अर्धशतक जमाए। इस बात पर फैंस की नजरें रहेंगी कि विराट कोहली इंग्लैंड जाएंगे या नहीं।