RCB के ट्रॉफी जीतने की राह में रोड़ा बनी चोट, स्टार तेज गेंदबाज का खेलना संदिग्ध

RCB के ट्रॉफी जीतने की राह में रोड़ा बनी चोट, स्टार तेज गेंदबाज का खेलना संदिग्ध

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इसके पीछे दो वजहें हैं। पहली वह कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं। दूसरी यह कि जून में ऑस्ट्रेलिया को जून में WTC का फाइनल खेलना है।

जोश हेजलवुड का भारत लौटना संदिग्ध। फाइल फोटो

आईपीएल 2025 के दोबार शुरू होने की फैंस उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, इसके आगाज से पहले ही आरसीबी को बड़ा झटका लगने की संभावना बन रही है, क्योंकि कंधे और साइड स्ट्रेन की वजह से जोश हेजलवुड की वापसी संदिग्ध मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम को जून में WTC का फाइनल खेलेगी और सीए ऐसे में कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।


बीसीसीआई आईपीएल को दोबार शुरू करने के लिए योजना बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ यह आशंका जाहिर की जा रही है कि कितने विदेशी प्लेयर वापस खेलने आएंगे। क्योंकि जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन दोनों देशों के स्टार खिलाड़ी शायद आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाएं।


जोश हेजलवुड की वापसी संदिग्धऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी या नहीं, इस पर संदेह है। कंधे की चोट के कारण वे 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के पिछले घरेलू मैच से बाहर हो गए थे। टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के अगले मैच में उनका खेलना संदिग्ध था और यदि टूर्नामेंट बाधित नहीं होता तो भी वह बाकी के बचे हुए सीजन से बाहर हो सकते थे।


इन खिलाड़ियों का भी लौटना मुश्किल


दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ट्रेविस हेड को भी आईपीएल के फिर से शुरू होने पर भारत लौटने के बारे में निर्णय लेना होगा। क्योंकि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखना होगा। स्टार्क दिल्ली का हिस्सा हैं और उनकी अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है। ऐसे में पैट कमिंस और ट्रेविस हेड की भी वापसी संदिग्ध लग रही है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »