मैच फिक्स...', Dewald Brevis नहीं थे आउट? जडेजा-अंपायर की झड़प के बाद फैंस का फूटा गुस्सा

मैच फिक्स...', Dewald Brevis नहीं थे आउट? जडेजा-अंपायर की झड़प के बाद फैंस का फूटा गुस्सा

Dewald Brevis DRS IPL 2025 के 52वें मैच में आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हराया। इस मैच में एक भारी बवाल देखने को मिला। चिन्नास्वामी के मैदान पर सीएसके के बैटर डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट ने नया विवाद खड़ा किया। डेवाल्ड 17वें ओवर में एनगिडी का शिकार बने लेकिन जब उन्होंने DRS लेना चाहा तो अंपायर ने टाइम आउट का हवाला देकर इसके लिए इनकार कर दिया।

Dewald Brevis के विकेट ने खड़ा किया विवाद, अंपायर से भिड़े Jadeja

 Ravindra Jadeja Dewald Brevis DRS: सीएसके बनाम आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में अंपायर का एक फैसला विवादों में रहा। सीएसके के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को ऑन फील्ड अंपायर ने LBW आउट दिया। ब्रेविस ने अंपायर के इस फैसले को लेकर डीआरएस लेने की अपील की।


लेकिन उसे मना कर दिया गया और इस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja argues with Umpire) ने अंपायर से बहस भी की, लेकिन इससे अंपायर के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ और डेवाल्ड को आउट ही करार दिया गया। ये पूरी घटना सीएसके की पारी के 17वें ओवर की रही, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा माजरा।


Dewald Brevis के विकेट ने खड़ा किया विवाददरअसल, 17वें ओवर में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करने लुंगी एनगिडी आए और उन्होंने इस ओवर में मैच पलटने का काम किया। एनगिडी ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे का बड़ा विकेट हासिल किया, जो 94 रन बनाकर खेल रह

इसके बाद अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को उन्होंने अपने जाल में फंसाया और उनका विकेट लिया। एनगिडी ने ब्रेविस को फुलटॉस गेंद फेंकी, जिसे खेलने में वह चूक गए और गेंद सीधे पैड्स पर जाकर लगी। एनगिडी की अपील करने पर ऑन फील्डर अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन अंपायर का फैसला आने से पहले ब्रेविस रन लेने के लिए दौड़ पड़े, जो उनको बहुत महंगा पड़ा।

डेवाल्ड ब्रेविस ने बाद में रवींद्र जडेजा से बात की और DRS लेने का फैसला किया, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 सेकंड का टाइम बीत चुका था। हालांकि, स्क्रीन पर उस समय कोई टाइम नहीं दिखाया गया, जिससे बल्लेबाज को पता चले कि उसके पास कितना समय बचा है। इसको लेकर रवींद्र जडेजा अंपायर से भिड़ने तक चले गए। इस पर अब बड़ा विवाद हो रहा है।

बाद में रिप्ले आया और देखा गया कि गेंद साफ तौर पर स्टंप को मिस कर रही थी। ब्रेविस इस तरह नॉटआउट होते, लेकिन स्क्रीन पर टाइमर शुरू नहीं होने के बाद फैंस अब अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। फैंस का कहना है कि ये मैच फिक्स था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »