अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो...', यूनुस सरकार ने पूर्व अधिकारी के बयान से झाड़ा पल्ला

 अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो...', यूनुस सरकार ने पूर्व अधिकारी के बयान से झाड़ा पल्ला


बांग्लादेश राइफल्स में पूर्व मेजर जनरल फजलुर रहमान ने चिकन नेक पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा तो बांग्लादेश को चिकन नेक पर हमला करके पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। वहीं अब यूनुस सरकार के मुख्य सलाहकार और विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस। फाइल फोटो

HIGHLIGHTSभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश के पूर्व मेजर जनरल का बयान।
यूनुस सरकार को दी चीन संग मिलकर 'चिकन नेक' पर हमले की सलाह।
बांग्लादेशी अधिकारी के बयान पर यूनुस सरकार ने तोड़ी चुप्पी।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बांग्लादेश से भी लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मोहम्मद यूनुस के बाद बांग्लादेशी सेना के रिटायर अधिकारी ने भी 'चिकन नेक' पर हमला करके उत्तर पूर्वी भारत पर कब्जा करने की सलाह दी है। हालांकि, यूनुस सरकार ने मेजर जनरल के बयान से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।


बांग्लादेश राइफल्स (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) में मेजर जनरल रहे फजलुर रहमान ने यूनुस सरकार को मशवरा दिया। उनका कहना है कि अगर भारत ने इस्लामाबाद पर हमला किया तो बांग्लादेश को भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से पर कब्जा कर लेना चाहिए।

फजलुर रहमान का बयान


फजलुर रहमान ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को सभी पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। मुझे लगता है कि बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभियान चलाना चाहिए।

यूनुस सरकार ने दी सफाईबांग्लादेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फजलुर रहमान के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। यूनुस सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य सलाहकार शफीकुल आलम ने कहा कि फजलुर रहमान के बयान उनके निजी विचारों पर आधारिक है। यूनुस सरकार का इससे कोई वास्ता नहीं है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा -

यह टिप्पणी बांग्लादेश सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। सरकार किसी भी रूप में इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है।
पिलखाना नरसंहार की कर रहे हैं जांचबता दें कि मेजर जनरल फजलुर रहमान को 2009 के पिलखाना नरसंहार की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बांग्लादेश राइफल्स के मुख्यालय पर हुए इस हमले में सैन्य अधिकारी समेत 74 लोग मारे गए थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »