हो गया खुलासा, क्यों बीच आईपीएल घर लौटे थे रबाडा; ड्रग टेस्ट के चलते हुए बैन

 हो गया खुलासा, क्यों बीच आईपीएल घर लौटे थे रबाडा; ड्रग टेस्ट के चलते हुए बैन


साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव आने पर अस्थायी रुप से निलंबन झेल रहे थे। इसके चलते वह बीच आईपीएल से साउथ अफ्रीका लौट गए थे। तब गुजरात टाइटन्स ने बयान जारी कर कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौटे हैं। कगिसो रबाडा ने एक स्टेटमेंट जारी कर ड्रग टेस्ट की पुष्टि की है।


Kagiso Rabada ड्रग टेस्ट के चलते हुए निलंबित। फाइल फोटो


गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को ही IPL 2025 छोड़कर चले गए थे, जिसकी वजह अब सामने आई है। पीटाआई की रिपोर्ट के अनुसार, रबाडा ने SA20 टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। वह एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। हालांकि, यह कोई प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवा नहीं थी। कगिसो रबाडा ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि की है।


जब कगिसो रबाडा ने भारत छोड़ा और अपने देश साउथ अफ्रीका लौटे थे तो गुजरात टाइटंस ने कहा था कि वे व्यक्तिगत कारणों से वापस गए हैं। तब उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। अब रबाडा वापस भारत लौट आए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) द्वारा जारी बयान में रबाडा ने कहा कि वे "अस्थायी निलंबन" का सामना कर रहे हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »