भारत के एक्शन से पाक में खलबली! आधी रात आदेश जारी कर राष्ट्रपति ने बुलाया संसद का आपात सत्र

 भारत के एक्शन से पाक में खलबली! आधी रात आदेश जारी कर राष्ट्रपति ने बुलाया संसद का आपात सत्र


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है। भारत ने अपने कई कड़े कदमों के जरिए पाकिस्तान पर एक्शन लिया है। इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार की आधी रात बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को शाम 5 बजे संसद का आपात सत्र बुलाया है। राष्ट्रीय असेंबली में होगी बैठक।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने बुलाया संसद का विशेष सत्र



 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है। भारत ने अपने कई कड़े कदम के जरिए पाकिस्तान पर एक्शन लिया है।


इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार की आधी रात बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को शाम 5 बजे संसद का आपात सत्र बुलाया है।




पाक राष्ट्रपति ने आनन-फानन में बुलाई बैठक

पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आधिकारी बयान के अनुसार, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धार (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने संसद भवन इस्लामाबाद में सोमवार 5 मई को शाम 5 बजे राष्ट्रीय असेंबली की बैठक आहूत की है।"

विशेष सत्र में क्या होगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी राष्ट्रपति द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र में पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य मुद्दा भारत द्वारा सिंधु जल संधि (IWT) के निलंबन के फैसले पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।



पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाक की शहबाज सरकार पहलगाम हमले के बाद से भारत द्वारा की गई कार्रवाई के जवाब में नेशनल असेंबली की कार्यवाही के दौरान एक 'कड़ी निंदा' प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है।

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस हमले के जिम्मेदारी लश्कर का प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी।



इस हमले को अंजाम देने वाले दो आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। भारत सरकार ने इस हमले को 'सीधा युद्ध जैसा कृत्य' बताया है और इसे बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी है। भारत के एक्शन के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है और वहां खलबली मची हुई है। पाकिस्तान में लगातार बैठकों का दौर जारी है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »