पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन...', अमेरिकी प्रवक्ता टैमी ब्रूस बोलीं- हम दोनों देशों के संपर्क में हैं

 पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन...', अमेरिकी प्रवक्ता टैमी ब्रूस बोलीं- हम दोनों देशों के संपर्क में हैं


पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भारत का साथ देने का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का कहना है कि अमेरिका लगातार भारत और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फाइल फोटो

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे समय में अमेरिका ने एक बार फिर भारत का साथ देने की घोषणा कर दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। हम भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।


शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। टैमी ब्रूस का कहना है कि अमेरिका ने इस पूरी स्थिति पर नजदीक से नजर बना रखी है।

विदेश मंत्रियों की हुई बात


दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ से बातचीत की। टैमी ब्रूस ने मीडिया को इस बातचीत से जुड़ी जानकारी दी है।

टैमी ब्रूस ने कहा -


मार्को रुबियो ने दोनों देशों से तनाव खत्म करने और लंबे समय तक शांति बनाए रखने की अपील की है, जिससे दक्षिण एशिया में भी स्थिरता बनी रहेगी। हम दोनों देशों की सरकारों से बातचीत कर रहे हैं।

LoC पर गोलीबारी जारी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का बयान एक ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान लगातार सीमा के पास फायरिंग कर रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से ही सीमा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए LoC पर गोलीबारी कर रहा है। वहीं, भारतीय सेना भी पूरी तरह से अलर्ट है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »