कनाडा में नई सरकार बनते ही जनता को तोहफा, इनकम टैक्स में 14 फीसदी कटौती का एलान

 कनाडा में नई सरकार बनते ही जनता को तोहफा, इनकम टैक्स में 14 फीसदी कटौती का एलान


मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स की दर घटाकर जुलाई 2025 से 15 फीसदी से घटकर 14% कर दी जाएगी। फैसले से लगभग 22 मिलियन कनाडाई लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकारी अनुमानों के अनुसार दो आय वाले परिवार 2026 तक सालाना 840 अमेरिकी डॉलर तक बचा सकते हैं। कनाडा की नई सरकार ने ये फैसला लिया है।

कनाडा में नई सरकार का बड़ा फैसला

कनाडा की नई सरकार ने देश के मध्यम वर्ग के लिए राहत का एलान किया है। कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद इनकम टैक्स कटौती का एलान किया है। मिडिल क्लास के लिए टैक्स की दर घटाकर, जुलाई 2025 से 15 फीसदी से घटकर 14% कर दी जाएगी।


इस फैसले से लगभग 22 मिलियन कनाडाई लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकारी अनुमानों के अनुसार, दो आय वाले परिवार 2026 तक सालाना 840 अमेरिकी डॉलर तक बचा सकते हैं।


1 जुलाई से लागू होगा नियम एक प्रेस विज्ञप्ति में, कनाडा के वित्त विभाग ने कहा, 'वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री, फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने आज संसद के नए सत्र के लिए सरकार के विधायी एजेंडे पर काम के पहले आदेशों में से एक एलान किया है।

वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री ने आगे कहा, एक बार कानून बन जाने के बाद, सबसे कम व्यक्तिगत आयकर दर को 15 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।


कनाडाई लोगों को क्या मिलेगा फायदा?इस कर कटौती से मेहनती कनाडाई लोगों को अपने वेतन का ज्यादा हिस्सा रखने में मदद मिलेगी, ताकि वे अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च कर सकें। इस फैसले से 2025-26 से शुरू होने वाले पांच सालों में कनाडाई लोगों को 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कर बचत होने की उम्मीद है।


2026 तक होगी इतनी बचत

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी अनुमानों के अनुसार, दोहरे आय वाले परिवार 2026 तक सालाना 840 अमेरिकी डॉलर तक की बचत कर सकते हैं। X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, कार्नी ने लिखा, 'कनाडा की नई कैबिनेट आज सुबह पहली बार मिली। हमारे काम के पहले आदेशों में से एक मिडिल क्लास के लिए कर में कटौती 1 जुलाई से लागू की जाएगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »