Vaibhav Suryavanshi के फैन हुए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, प्राइज मनी देने का किया एलान

 Vaibhav Suryavanshi के फैन हुए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, प्राइज मनी देने का किया एलान


राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। 14 साल के बल्‍लेबाज ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपना दीवाना बना लिया है। वैभव के प्रदर्शन से खुश होकर नीतीश कुमार ने उन्‍हें प्राइज मनी देने का एलान किया है। वैभव बिहार के समस्‍तीपुर के रहने वाले हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक शतक जमाया

 बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये ईनामी राशि देने की घोषणा की। वैभव ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।


बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सवाई मानसिंह स्‍टेडियम को अपने लिए यादगार बनाया और पारी के दौरान 7 चौके व 11 छक्‍के की मदद से 101 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने।

यही नहीं, वैभव सूर्यवंशी टी20 प्रारूप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। नीतीश कुमार ने सूर्यवंशी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और मंगलवार को राज्‍य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।


नीतीश कुमार ने क्‍या कहा


आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 वर्ष) के खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। मैं 2024 में श्री वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मिला था और उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर भी बधाई दी थी। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। मेरी कामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें।
चिराग पासवान ने भी दी बधाईकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन की तारीफ की और पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'पार्टी की तरफ से मैं वैभव सूर्यवंशी को शुभकामनाएं देता हूं। वो युवा प्रतिभा हैं और इस उम्र में शानदार शुरुआत की। उनका भविष्‍य बहुत उज्‍ज्‍वल है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »