Rishabh Pant ने हार के बाद LSG की गलती का किया बड़ा खुलासा, बोले- ये चूक पड़ गई भारी

Rishabh Pant ने हार के बाद LSG की गलती का किया बड़ा खुलासा, बोले- ये चूक पड़ गई भारी

लखनऊ सुपरजायंट्स को सोमवार को अपने होमग्राउंड पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों पांच विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। लखनऊ की हार के बाद कप्‍तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई। पंत ने साथ ही बताया कि लगातार विकेट गंवाने के कारण उनके बल्‍लेबाज अच्‍छी साझेदारी नहीं बना सके जो टीम को भारी पड़ गया। जानें ऋषभ पंत ने क्‍या-क्‍या कहा।

ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाएं

 लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ हार के बाद कहा कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मैच में 10-15 रन कम बनाएं। बता दें कि आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों 3 गेंदें शेष रहते पांच विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी।


इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने शिवम दुबे (43*) और कप्‍तान एमएस धोनी (26*) के बीच 57 रन की अविजित साझेदारी के दम पर 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।


पंत ने बताई गलतीमैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए कहा, 'हमें लगा कि 10-15 रन कम बनाएं। हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जब भी लय हासिल की तो विकेट खो दिया और इस कारण हम साझेदारी नहीं कर पाए।'


पंत ने बताया कि पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन उनकी टीम को ज्‍यादा रन बनाने चाहिए थे। उन्‍होंने कहा, 'पिच बल्‍लेबाजी के लिहाज से अच्‍छी थी। कुछ गेंदें रुककर आ रही थीं। हमें 10 रन और बनाने चाहिए थे तो फिर मैच पर शिकंजा कस सकते थे।'


अपनी बैटिंग और बिश्‍नोई के बारे में पंत ने क्‍या कहा

ऋषभ पंत ने मौजूदा सीजन में अपना पहला अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 49 गेंदों में चार चौके और चार छक्‍के की मदद से 63 रन बनाए। अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, 'निश्चित ही प्रत्‍येक मैच के साथ अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं लय में लौट रहा हूं।'

रवि बिश्‍नोई को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी नहीं देने के बारे में बातचीत करते हुए पंत ने कहा, 'बिश्‍नोई को गेंदबाजी देने के बारे में काफी विचार किया, लेकिन अन्‍य खिलाड़‍ियों से बातचीत की तो माना कि मैच को अंत तक लेकर जाते हैं। मगर हम ऐसा नहीं कर सके और इस चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स को दी चेतावनीऋषभ पंत ने बताया कि लखनऊ का अगला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ होना है तो वो किस सुधार के साथ मैदान संभालेंगे। एलएसजी के कप्‍तान ने कहा, 'हमें पावरप्‍ले में अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा क्‍योंकि विकेट निकालना बहुत जरूरी है। हम इस बात का ख्‍याल रखकर अगले मैच में मैदान संभालेंगे।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »