प्रो-क्लास कैमरा अब आपकी जेब में! Nubia इस दिन ला रहा नया Photographer Edition स्मार्टफोन
जल्द ही प्रो-क्लास कैमरा आपकी जेब में होने वाला है। जी हां Nubia चीन में 28 अप्रैल को नया Photographer Edition स्मार्टफोन ला रहा है। बताया जा रहा है कि यह नूबिया Z70S अल्ट्रा के जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 6.85-इंच OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। चलिए जानें डिवाइस की खूबियां

चीनी की स्मार्टफोन मेकर कंपनी नूबिया जल्द ही Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन से पर्दा उठा दिया है, जो दो कलर ऑप्शन में आएगा। आगामी वेरिएंट में वीगन लेदर फिनिश देखने को मिलने वाली है। उम्मीद है कि यह नूबिया Z70S अल्ट्रा के जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसे कंपनी ने नवंबर 2024 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 6.85-इंच OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया था। चलिए जानते हैं ये नया डिवाइस कब तक लॉन्च हो सकता है।
Nubia Z70S Ultra Photographer Edition लॉन्च डेट
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo से मिली जानकारी में मुताबिक कंपनी आगामी नूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिशन स्मार्टफोन को इस महीने 28 अप्रैल को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इस बीच, कंपनी ने जो पोस्ट शेयर किए हैं उन से हैंडसेट की पहली झलक भी देखने को मिल जाती है।
बता दें कि नूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिश को ब्लैक और लाइट ब्राउन कलर में देखा गया है। यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। हैंडसेट में नूबिया Z70S अल्ट्रा की तरह टेलीफोटो कैमरा होगा और कंपनी ने खुलासा किया है कि इसके प्राइमरी कैमरे में 35mm लेंस देखने को मिलेगा।

Nubia Z70S Ultra फोटोग्राफर एडिशन के फीचर्सनूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिशन के ज्यादा फीचर्स को कंपनी ने अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हैंडसेट के काफी फीचर्स नवंबर 2024 में लॉन्च किए गए Z70S अल्ट्रा मॉडल जैसा ही हो सकते हैं। डिवाइस में 6.85-इंच OLED स्क्रीन देखने को मिल सकता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यही नहीं फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप देखने को मिल सकता है जिसमें 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक का UFS 4.0 प्रो स्टोरेज मिल सकती है।
Nubia Z70S Ultra फोटोग्राफर एडिशन के कैमरा फीचर्स
टीजर इमेज में फोन का बैक डिजाइन दिख रहा है जिसमें फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है जिसका अपर्चर f/1.59 से f/4.0 वेरिएबल हो सकता है। यही नहीं डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और सल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट-फेसिंग अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी भी दमदारअगर इसके फीचर्स Z70S अल्ट्रा मॉडल जैसे होते हैं तो हैंडसेट में 6,150mAh की बैटरी भी हो सकती है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, NFC और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है।
Nubia Z70S Ultra Photographer Edition लॉन्च डेट
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo से मिली जानकारी में मुताबिक कंपनी आगामी नूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिशन स्मार्टफोन को इस महीने 28 अप्रैल को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इस बीच, कंपनी ने जो पोस्ट शेयर किए हैं उन से हैंडसेट की पहली झलक भी देखने को मिल जाती है।
बता दें कि नूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिश को ब्लैक और लाइट ब्राउन कलर में देखा गया है। यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। हैंडसेट में नूबिया Z70S अल्ट्रा की तरह टेलीफोटो कैमरा होगा और कंपनी ने खुलासा किया है कि इसके प्राइमरी कैमरे में 35mm लेंस देखने को मिलेगा।

Nubia Z70S Ultra फोटोग्राफर एडिशन के फीचर्सनूबिया Z70S अल्ट्रा फोटोग्राफर एडिशन के ज्यादा फीचर्स को कंपनी ने अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हैंडसेट के काफी फीचर्स नवंबर 2024 में लॉन्च किए गए Z70S अल्ट्रा मॉडल जैसा ही हो सकते हैं। डिवाइस में 6.85-इंच OLED स्क्रीन देखने को मिल सकता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यही नहीं फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप देखने को मिल सकता है जिसमें 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक का UFS 4.0 प्रो स्टोरेज मिल सकती है।
Nubia Z70S Ultra फोटोग्राफर एडिशन के कैमरा फीचर्स
टीजर इमेज में फोन का बैक डिजाइन दिख रहा है जिसमें फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है जिसका अपर्चर f/1.59 से f/4.0 वेरिएबल हो सकता है। यही नहीं डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और सल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट-फेसिंग अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी भी दमदारअगर इसके फीचर्स Z70S अल्ट्रा मॉडल जैसे होते हैं तो हैंडसेट में 6,150mAh की बैटरी भी हो सकती है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, NFC और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है।