ChatGPT के खास फीचर के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे, अब Grok फ्री में कर देगा ये सभी काम!
अगर आप भी डाक्यूमेंट्स और ऐप्स के लिए कोड जनरेट करने के लिए कोई बेस्ट AI टूल ढूंढ रहे हैं तो एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI आपके लिए जबरदस्त AI टूल लेकर आई है जिसमें आप ये सभी काम एक ही जगह पर आसानी से कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

क्या आप भी डाक्यूमेंट्स और ऐप्स के लिए कोड जनरेट करने के लिए अलग-अलग AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI आपके लिए कुछ खास लेकर आई है। जी हां, कंपनी ने अपने AI चैटबॉट Grok में एक नया टूल ऐड किया है जिसे Grok Studio के नाम से पेश किया गया है।
यह फीचर यूजर्स को डाक्यूमेंट्स बनाने और एडिट करने, ऐप्स व ब्राउजर गेम्स के लिए कोड जनरेट करने और यहां तक कि अन्य टेक्निकल और क्रिएटिव वर्क में मदद करता है। बता दें कि Grok Studio ChatGPT के Canvas जैसे फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि xAI द्वारा पेश किया गया टूल ये सभी सुविधाएं फ्री में दे रहा है जबकि ChatGPT इसके लिए कुछ पैसे चार्ज करता है।
क्या है Grok Studio?Grok Studio एक कोलैबोरेटिव वर्कस्पेस है, जो यूजर्स को Grok AI की मदद से प्रोजेक्ट्स पर काम करने की सुविधा दे रहा है। इसका स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस यूजर्स को एक ही स्क्रीन में AI के साथ रीयल-टाइम में काम करने की खास सुविधा देता है, जिससे वर्कफ्लो और भी जबरदस्त बन जाता है।
Grok Studio क्यों है इतना खास?Grok Studio की मदद से आप डाक्यूमेंट्स, कोड और रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं। AI ने इस काम को और भी ज्यादा आसान कर दिया है जिसकी मदद से अब आप Essays, रिपोर्ट्स और ब्राउजर गेम्स बहुत कम टाइम में बना सकते हैं।
Grok Studio के साथ ही आपको बेहतर कोडिंग सपोर्ट मिलता है जहां आप कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे – Python, C++, JavaScript, TypeScript और Bash Scripts में अपने कोड्स लिखवा सकते हैं।
साथ ही Grok Studio में Google Drive इंटीग्रेशन कर दिया गया है जिससे यूजर्स सीधे गरोक स्टूडियो में Google Docs, Sheets और Slides को अटैच कर सकते हैं और उन पर वर्क कर सकते हैं।
गरोक स्टूडियो पर आप रियल टाइम में प्रीव्यू और एडिटिंग भी कर सकते हैं जहां से आप रिजल्ट के बेस पर जरूरत अनुसार बदलाव कर सकते हैं।
जहां ChatGPT के Canvas फीचर को सिर्फ पेड़ यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं, Grok Studio फ्री में उपलब्ध है।
Grok Studio के लिए खास भर्ती भी शुरू
यही नहीं कंपनी इस AI टूल को और बेहतर करने के लिए सीनियर फ्रंट एंड इंजीनियर की भी तलाश कर रही है। दरअसल कंपनी का टारगेट ऐसे AI सिस्टम को तैयार करना है जो ब्रह्मांड को बेहतर ढंग से समझ सके और इंसानों के ज्ञान की खोज में मदद करे।