LSG Vs GT मैच से पहले गुजरात को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर IPL 2025 से हुआ बाहर
आईपीएल 2025 के 26वें मैच से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स अचानक अपने घर लौट आए हैं। उनके 6 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। अब तक वह इस चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं। खबर सामने आई है कि वह शायद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
Gujarat Titans को लगा झटका, इंजर्ड Glenn Phillips अचानक लौटे घरGlenn Phillips Out of IPL 2025: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। इस मुकाबले से पहले गुजरात की टीम को बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।
6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके कमर की चोट लगी थी और अब वह अपने घर न्यूजीलैंड लौट आए हैं।
Gujarat Titans को लगा झटका, इंजर्ड Glenn Phillips अचानक लौटे घरदरअसल, गुजरात टाइटंस द्वारा ने इससे पहले एक बयान में कहा गया कि गुजरात टाइटंस ग्लेन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है, लेकिन अब ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये माना जा रहा है कि ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि फिलिप्स को गुजरात टाइटस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह एक भी मैच के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुने गए। 28 साल के ग्लेन 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में छठे ओवर में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे।
इस दौरान एक थ्रो करने के चक्कर में उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और तुरंत मैदान पर फिजियो की टीम आई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इस चोट के बाद से ही वह टीम की प्रैक्टिस में भी नजर नहीं आ रहे थे। अब खबर सामने आई है कि वह गुजरात टीम को छोड़कर अपने घर न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं।