नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में पाक सेना ने की गोलीबारी, LoC पर Indian Army ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में पाक सेना ने की गोलीबारी, LoC पर Indian Army ने दिया मुंहतोड़ जवाब


29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने जवाब देते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक रिश्ते और ज़्यादा तनावपूर्ण हो चुके हैं।

भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी फायरिंग का दिया करारा जवाब।
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते अब और ज़्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों लगातार खराब हो रहे हैं। ऐसे माहौल में 29 और 30 अप्रैल की दरम्यानी रात पाकिस्तान की फौज ने सरहद पर फायरिंग की है।


पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर अचानक और बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। यह फायरिंग रात के समय की गई, जिसका मकसद स्पष्ट रूप से तनाव बढ़ाना और भारतीय चौकियों को निशाना बनाना था।

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाबभारतीय सेना की ओर से कहा गया, "29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »