KKR की बल्ले-बल्ले तो धोनी की CSK का बुरा हाल; टेबल की टॉप-4 पर पहुंची ये टीमें

 KKR की बल्ले-बल्ले तो धोनी की CSK का बुरा हाल; टेबल की टॉप-4 पर पहुंची ये टीमें


KKR ने चेपॉक पर CSK को 8 विकेट से मात दी। केकेआर के सामने जीत के लिए लक्ष्य 104 रन का था जिसे उसने केवल 2 विकेट खोकर हासिल किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए। यह सीएसके की उनके होम ग्राउंड में लगातार तीसरी हार रही।

IPL 2025 Points Table Latest: कौन किस पायदान पर मौजूद?

 IPL 2025 Points Table Updated:कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर सीएसके को उसी के घर में 8 विकेट से मात दी। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए।


इस आसानी से लक्ष्य को कोलकाता ने 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। ये सीएसके की मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं हार रही और घर में ये उनकी लगातार तीसरी हार रही।

वहीं, केकेआर की टीम की ये तीसरी जीत रही। ऐसे में जानते हैं सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका का क्या हाल है?


IPL Points Table 2025 Latest: CSK को रौंदकर KKR को हुआ तगड़ा फायदा


दरअसल, केकेआर (KKR) की टीम ने सीएसके (CSK) को मात देकर अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई। केकेआर की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई, जबकि सीएसके की टीम अंक तालिका पर 9वें पायदान पर काबिज है।

आईपीएल के 25वें मैच के बाद आरसीबी की टीम को भी झटका लगा। आरसीबी की टीम तीसरे से एक स्थान नीचे खिसक गई है। अब रजत पाटीदार की टीम अंक तालिका पर चौथे स्थान पर मौजूद है।

केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में 6 मैच में से 3 मैच में जीत और 3 में हार का सामना किया है। केकेआर 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि सीएसके की टीम 6 मैचों में से 1 ही मैच में जीत हासिल करते हुए 2 अंक और -1.554 नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर है।


IPL 2025 Points Table की टॉप-4 टीमें कौन?
पोजीशन मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
1. GT 5 4 1 8 1.413
2.DC 4 4 0 8 1.278
3.KKR 6 3 3 6 0.803
4. RCB 5 3 2 6 0.539
5. PBKS 4 3 1 6 0.289
6. LSG 5 3 2 6 0.078
7. RR 5 2 3 4 -0.733
8. MI 5 1 4 2 -0.010
9. CSK 6 1 5 2 -1.554

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »