'हम मैच इसलिए हारे क्योंकि...' Dinesh Karthik ने किसे बताया हार का मुजरिम; जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान

 'हम मैच इसलिए हारे क्योंकि...' Dinesh Karthik ने किसे बताया हार का मुजरिम; जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान


आईपीएल फ्रेंचाइजी और क्‍यूरेटर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम तक पहुंच गया है। आरसीबी को गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने पिच क्‍यूरेटर पर ध्‍यान दिलाया और दावा किया कि टीम इस तरह की पिच चाहती ही नहीं थी। जानें कार्तिक ने क्‍या कहा।

दिनेश कार्तिक ने पिच क्‍यूरेटर की गलती का खुलासा किया

 आईपीएल फ्रेंचाइजी और पिच क्‍यूरेटर के बीच विवाद की कहानी बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम तक पहुंच गई हैं। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी की मौजूदा आईपीएल में अपने होमग्राउंड पर यह लगातार दूसरी शिकस्‍त रही।



इससे पहले आरसीबी को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त मिली थी। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने पिच क्‍यूरेटर पर ध्‍यान दिलाते हुए दावा किया कि इस तरह की पिच उनकी टीम चाहती ही नहीं थी।

कार्तिक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि क्‍यूरेटर को पहले दो मैचों में बल्‍लेबाजों के लिए मददगार पिच बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्तिक ने कहा कि यह ट्रिकी विकेट था। क्‍यूरेटर को निर्देश दिए गए थे कि बल्‍लेबाजों के लिए मददगार पिच तैयार रखना है, लेकिन टीम को ऐसी पिच की उम्‍मीद नहीं थी।


दिनेश कार्तिक ने क्‍या कहा


मेरे ख्‍याल से टी20 क्रिकेट ऐसा ही है। जितने ज्‍यादा रन बनते हैं, उतना बेहतर प्रसारणकर्ता और फैंस के लिए होता है। सभी को बाउंड्री लगते देखना पसंद हैं। पहले दो मैचों में हमने अच्‍छी पिच की मांग की। मगर यह पिच ऐसी तैयार हुई, जहां बल्‍लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो गया।


निश्चित ही यह ऐसी पिच नहीं, जहां बल्‍लेबाजों के लिए ज्‍यादा मदद हो। यह चुनौतीपूर्ण पिच थी। दोनों मैच हमने यहां खेले और बल्‍लेबाजों को तकलीफ हुई।
क्‍यूरेटर से करेंगे बातचीतदिनेश कार्तिक ने कहा कि आगे आने वाले घरेलू मैचों के लिए वह क्‍यूरेटर से पिच के बारे में बातचीत करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'बल्‍लेबाजों के लिए क्रीज पर जमकर खेलना मुश्किल हो जाता है। स्‍ट्राइक रोटेट करना कभी मुश्किल हो जाता है। बड़ा शॉट खेलने में तकलीफ आती है। इसलिए हमने इसे नियंत्रित (लगातार लंबे शॉट खेलने) करने की कोशिश की। मगर अंत में यह टी20 है। आपको कुछ शॉट खेलने होते हैं और ऐसे में विकेट गिरते हैं।'



कार्तिक ने कहा, 'हम जरूर क्‍यूरेटर से बातचीत करेंगे। हम उन पर भरोसा करते हैं कि वो अपना काम सही तरह करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »