श्रीनगर के लिए विमानों का किराया न बढ़े', केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को दिए निर्देश; कैंसिलेशन चार्ज भी माफ

 श्रीनगर के लिए विमानों का किराया न बढ़े', केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को दिए निर्देश; कैंसिलेशन चार्ज भी माफ


नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ आपात बैठक की और श्रीनगर रूट पर अचानक किराया बढ़ाने के खिलाफ कड़े एडवायजरी जारी किए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी एयरलाइंस आम किराया स्तर बनाए रखें। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से 30 अप्रैल तक यात्रियों को मुफ्त रदीकरण और तारीख बदलने की सुविधा दी जा रही है।

केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि श्रीनगर रूट पर विमानों के किराए में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं होनी चाहिए।


एयर इंडिया और इंडिगो चलाएंगी अतिरिक्त फ्लाइट्स

एयर इंडिया और इंडिगो ने कहा है कि बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जाएगी। साथ ही टिकट रद करने और यात्रा की तारीख बदलने पर भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।




नागर विमानन मंत्री ने एयरलाइनों के साथ की आपात बैठक

नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ आपात बैठक की और श्रीनगर रूट पर अचानक किराया बढ़ाने के खिलाफ कड़े एडवायजरी जारी किए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी एयरलाइंस आम किराया स्तर बनाए रखें।

केंद्रीय मंत्री ने एयरलाइनों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने में राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरा सहयगो करें।

फ्लाइट शेड्यूल और सुविधाओं की जानकारी

एयर इंडिया- श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे और मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे उड़ानें संचालित की जाएंगी। एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बुकिंग्स पर मुफ्त कैंसलेशन और रीसिड्यूलिंग की सुविधा दी है।
इंडिगो- 23 अप्रैल को दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए दो विशेष उड़ानें चलाई जाएंगी। इंडिगो श्रीनगर को प्रतिदिन 20 उड़ानों से जोड़ता है और 22 अप्रैल तक बुकिंग की गई यात्राओं के लिए 30 अप्रैल तक मुफ्त बदलाव और रद्दीकरण की सुविधा दे रहा है।
आकासा एयर- 23 से 29 अप्रैल तक श्रीनगर जाने-आने वाली सभी फ्लाइट्स के लिए यात्रियों को मुफ्त कैंसलेशन और पहला शेड्यूल चेंज मुफ्त दिया जाएगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस- श्रीनगर से बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, जम्मू और कोलकाता के लिए 80 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। 30 अप्रैल तक यात्रियों को मुफ्त रदीकरण और तारीख बदलने की सुविधा दी जा रही है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »