हैदराबाद में पलटेगी बाजी या फिर होगी रनों का बारिश? जानिए पिच का ताजा हाल

हैदराबाद में पलटेगी बाजी या फिर होगी रनों का बारिश? जानिए पिच का ताजा हाल

लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अब अगला मैच अपने घर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है जो उप्पल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। हैदराबाद की टीम इस मैदान पर गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगी। सभी की नजरें स्टेडियम की पिच पर है। इस मैदान पर रनों की बारिश देखने को मिलती है। देखना होगा इस मैच में भी ऐसा होगा या नहीं।

हैदराबाद की नजरें जीत के रास्ते पर वापसी करने पर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन की उप-विजेता है, लेकिन आईपीएल-2025 में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ये टीम लगातार हार की हैट्रिक लगा चुकी है। अब इस टीम का सामना अगले मैं में गुजरात टाइटंस से है जो अच्छी लय में है। हैदराबाद के लिए अच्छी बात ये है कि इस बार उसे अपने घर में खेलना है।


गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में जीत हासिल हुई थी। उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दी थी। इस टीम को एक झटका लगा है क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों से घर लौट गए हैं। उनका जाना टीम के लिए नुकसानदायक है।

कैसी होगी पिच?

ये मैच हैदराबाद के घर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है और यहां की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर जमकर रनों की बारिश होती है। इस सीजन इस मैदान पर दो मैच हो चुके हैं जिसमें से एक में मेजबान टीम को जीत मिली है। उस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच के लखनऊ ने हैदरबाद को इसी मैदान पर हराया था। उस मैच में भी 190 का स्कोरलाइन पारी हुई थी।

ये बताता है कि इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में अगर स्पिनरों का जलवा देखने को मिल जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां कि पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिलती है। अगर दोनों टीमों के स्पिनर इसका फायदा उठा सके तो उस टीम को फायदा होगा।


राशिद खान पर नजरें

ये गुजरात के मेन स्पिनर राशिद खान का होम ग्राउंड भी रह चुका है। अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम के साथ की थी और साल 2021 तक इसी मैदान पर खेले। ऐसे में वह जानते हैं कि यहां कि पिच पर बल्लेबाजों को कैसे रोकना है और इसका फायदा गुजरात को मिल सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »