एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला

एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान', हिन्दू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूला

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ के दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने संघ के दो शाखाओं में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिन्दू एकता की हुंकार भरते हुए जातिगत भेदभाव को खत्म करने की बात कही। मोहन भागवत का कहना है कि एक मंदिर एक कुआं और एक श्मशान का फॉर्मूला अपनाकर हिन्दुओं को एकजुट होना चाहिए। उनका यह संबोधन आने वाले शताब्दी समारोह का हिस्सा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत। फाइल फोटो

 बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा का भयावह मंजर देखने के बाद कई लोग हिन्दू एकता का आह्वान कर रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी हिन्दुओं से एक रहने की अपील की है। उनका कहना है कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हिन्दुओं के बीच जातिगत विभाजन को पाटना होगा। इसी कड़ी में मोहन भागवत ने एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान का फॉर्मूला पेश किया है।


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने अलीगढ़ के एचबी इंटर कॉलेज और पंचन नगरी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


मोहन भागवत का भाषण

अलीगढ़ में संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि संघ के सभी परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक सिद्धांतों पर आधारित समुदाय का निर्माण करना होगा। इसके अलावा उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज के सभी वर्गों तक सक्रिय रूप से पहुंचने और जमीनी स्तर पर एकता बनाए रखने के लिए कहा है।



कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि परिवार की भूमिका समाज की मूलभूत इकाई बनी हुई है। ऐसे में हमें लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि सभी त्योहार सामूहिक रूप से मनाने चाहिए। इससे राष्ट्रवाद और सामाजिक एकता को और मजबूती मिलती है।


शताब्दी समारोह की तैयारी

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा 17 अप्रैल को शुरू हुआ था। इस दौरान मोहन भागवत ब्रज क्षेत्र के आरएसएस प्रचारकों के साथ रोजाना बैठक कर रहे हैं। आरएसएस को 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस साल विजयादशमी मौके पर आरएसएस का शताब्दी समारोह देखने को मिलेगा। मोहन भागवत का यह दौरा भी उन्हीं तैयारियों का हिस्सा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »