राजस्थान के झुंझुनू में सलाखों के पीछे बंद एक शख्स की जान चली गई। मृतक का नाम पप्पू मीणा है जिस पर चोरी का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए पप्पू को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही थी। तभी उसकी मौत हो गई। इस मौत से पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई।

राजस्थान में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। उस पर चोरी का आरोप था। शख्स का नाम पप्पू मीणा है। पुलिस स्टेशन में सलाखों के पीछे बंद पप्पू की अचानक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस पप्पू की मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला झुंझुनू जिले में स्थित खेतरी पुलिस थाने का है। खेतरी पुलिस स्टेशन में कार्यरत अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि पप्पू मीणा की उम्र 28 साल थी। रविवार को उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। लिहाजा पुलिस ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही थी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि पप्पू को थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी, तभी अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई। पप्पू को उल्टियां होने लगीं और कुछ ही देर में वो बेहोश हो गया। पप्पू को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कस्टडियल डेथ का मामला
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि पप्पू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह कस्टडियल डेथ यानी पुलिस की हिरासत में मौत का मामला है। इसकी गंभीता से जांच की जा रही है।