Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला IPL का ऑलटाइम रिकॉर्ड; बुमराह रेस में काफी पीछे
MI Vs RCB 35 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar IPL Record) के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जुड़ गया हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में तिलक वर्मा को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं।

Bhuvneshwar Kumar Stats IPL: भुवनेश्वर कुमार ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रचा। भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल इतिहास के सबसे सफल पेसर बन गए हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इस लीग में 183 विकेट लिए। भारतीय स्टार भुवनेश्वर के नाम अब बतौर पेसर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं।
भुवनेश्वर के नाम 180 आईपीएल मैचों में अब तक 184 विकेट दर्ज हैं। वह अपने शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपना शिकार बना रहे हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने तिलक वर्मा का विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में ये खास मुकाम हासिल किया।
Bhuvneshwar Kumar बने नंबर-1, वानखेड़े में रच दिया इतिहास35 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar IPL Record) के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर पेसर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जुड़ गया हैं। भुवनेश्वर अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं। उनके पास धीमी गेंद और यॉर्कर जैसी गेंदबाजी की क्षमता भी हैं, जिन्हें वह बहुत सटीकता से करते हैं।
खासकर डेथ ओवरों में अपनी गेंदों में विविधता लाने की क्षमता ने उन्हें खेल के सभी चरणों में एक भरोसेमंद गेंदबाज बना दिया है। भुवनेश्वर ने मुंबई के खिलाफ आरसीबी की 12 रन की जीत में अहम योगदान दिया। मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 48 रन लुटाते हुए एक विकेट लिए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (बतौर पेसर)
भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 184 विकेट- 180 मैचों में
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)-183 विकेट-161 मैचों में
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)-170 विकेट-122 मैचों में
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 165 विकेट- 134 मैचों में
उमेश यादव (भारत)- 144 विकेट-148 मैचों में
बता दें कि आईपीएल में 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आरसीबी से पहले पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी खेला हैं।
RCB vs MI: जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद आरसीबी आईपीएल 2025 में अब तक 20 मैच खेले जा चुके है। आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर अंक तालिका (IPL Points Table Latest 2025) पर तीसरा पायदान हासिल किया। आरसीबी की टीम 4 मैच में से 3 मैच में जीत और एक में हार के साथ 6 अंक के साथ अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 अंक के साथ मौजूद है।