रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर को 'थैंक्‍यू' कहकर चर्चाओं का बाजार किया गर्म, BCCI से अलग 'हिटमैन' का रुख?

रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर को 'थैंक्‍यू' कहकर चर्चाओं का बाजार किया गर्म, BCCI से अलग 'हिटमैन' का रुख?

मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद इंस्‍टाग्राम पर अभिषेक नायर को भाई कहते हुए शुक्रिया कहा। रोहित शर्मा की इस इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को हाल ही में बाहर किया। नायर पर बीसीसीआई से अलग रोहित का रुख क्‍या बता रहा है?

रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर की तारीफ की

 एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के बाद ही निकाल दिया तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध नाबाद 76 रन की पारी खेलने के बाद इंस्टाग्राम में एक स्टोरी पोस्ट करते हुए अभिषेक नायर को भाई बताते हुए शुक्रिया कहा।


रोहित की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को नौ विकेट से हराया था। रोहित और अभिषेक पुराने दोस्त हैं।

राहुल द्रविड़ के कोच पद से हटने के बाद जब गौतम गंभीर टीम के मुख्य कोच बने तो अभिषेक, रेयान टेन डेस्काटे और मोर्ने मोर्केल को सहायक कोच बनाया गया जो क्रमश: टीम की बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।


रिव्‍यू मीटिंग में लिया बड़ा फैसला


राहुल द्रविड़ के साथ फील्डिंग कोच रहे टी. दिलीप का कार्यकाल बढ़ा दिया गया और वह भी गंभीर के कोचिंग स्टाफ से जुड़े रहे। कुछ दिन पहले कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की बैठक हुई, जिसमें अभिषेक नायर को निकालने का निर्णय लिया गया।

टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में भारतीय टीम को 1-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग में ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने की शिकायत की थी।


नायर केकेआर में लौटेहालांकि, उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक होने के कारण सहयोगी स्टाफ में बदलाव नहीं किया गया था। आईपीएल में जब भारतीय टीम कोई क्रिकेट नहीं खेल रही तो बीसीसीआई ने कार्रवाई कर दी।

इसके तुरंत बाद अभिषेक अपनी पुरानी आईपीएल टीम केकेआर के साथ सहायक कोच के तौर पर जुड़ गए। अभिषेक की भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में एंट्री रोहित की सहमति से हुई थी, लेकिन उनको निकालने से पहले रोहित से पूछा नहीं गया।


रोहित ने क्रेडिट देने से क्‍या निकलानायर के अलावा भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। हालांकि उनका कारण तीन साल से ज्यादा टीम के साथ जुड़ा होना था। दैनिक जागरण ने सबसे पहले यह खबर बताई थी।


एक तरफ बीसीसीआई अभिषेक को हटाता है तो दूसरी ओर रोहित अपनी बल्लेबाजी का क्रेडिट अभिषेक नायर को देते हैं जो ये बताने के लिए काफी है कि भारतीय टीम प्रबंधन में इसको लेकर एकमत नहीं है।


नायर पर उठे सवालभारतीय टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा कि अगर नायर में इतना ही दम था तो उनके रहते सितांशु कोटक को जनवरी में इंग्लैंड सीरीज से बल्लेबाजी कोच के तौर पर क्यों जोड़ा गया था? सितांशु को बल्लेबाजी कोच के तौर पर जोड़ने के निर्णय पर तो रोहित भी सहमत थे।

अगर अभिषेक में इतनी ही प्रतिभा थी तो उन्होंने पिछले साल गंभीर के जुड़ने से पहले केकेआर को कितने खिताब दिलाए। नायर 2019 से 2024 तक केकेआर से जुड़े रहे, लेकिन 2023 तक तो उस टीम ने कोई खिताब नहीं जीता।

2024 में टीम तब खिताब जीती जब गंभीर मुख्य कोच के तौर पर जुड़े। 2012 और 2014 में जब केकेआर ने आईपीएल खिताब जीता था तब भी गंभीर कप्तान थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »