40 मैच हो गए.. प्‍वाइंट्स टेबल में कौन नंबर-1? LSG की हार के बाद जानिए ताजा हाल

 40 मैच हो गए.. प्‍वाइंट्स टेबल में कौन नंबर-1? LSG की हार के बाद जानिए ताजा हाल


IPL Points Table 2025 Updated आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से धूल चटाई और सीजन की छठी जीत दर्ज की। इस मैच में मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम के पास 12 अंक हो गए है। उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। वह अभी दूसरे पायदान पर बरकरार है।

IPL Points Table पर टॉप पर कौन-सी टीम?

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में तेज शुरुआत के बावजूद लड़खड़ा गई। 22 अप्रैल 2025 को खेले गए मैच में लखनऊ के लिए एडम मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) की पारियों के दम पर लखनऊ ने दिल्ली को 160 रन का टारगेट दिया।


इसके जवाब में 13 गेंद बाकी रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य हासिल किया और मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास 12 अंक हो गए है। उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। वह अभी भी दूसरे पायदान पर बरकरार है, जबकि लखनऊ की टीम 9 मैच में 10 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।


IPL Points Table पर टॉप पर कौन-सी टीम?लखनऊ पर मिली जीत के बाद आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल का खेल रोमांचक हो गया। दिल्ली की जीत से मुंबई इंडियंस को भी फायदा मिल सकता है। मैच में हार के साथ ही लखनऊ का नेट रनरेट नेगेटिव में चले गया। वह मौजूदा समय में 9 मैच में से 5 मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है।


मुंबई की टीम फिलहाल 8 अंक के साथ छठे पायदान पर है। अगर आज मुंबई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया तो उसके नेट रन रेट पॉजिटिव में आ जाएगा और वह आरसीबी को पछाड़कर नंबर तीन पर पहुंच सकती है।

अंक तालिका पर टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 8 मैच में 12 अंक के साथ पहला स्थान हासि किया हुआ है। गुजरात की टीम का नेट रन रेट +1.104 है, जबकि दूसरे पायदान पर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है। दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ +0.657 नेट रन रेट के साथ है। दिल्ली की टीम अब अपने अगले दो मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का हो जाएगा।

तीसरे नंबर पर आरसीबी की टीम 10 अंक के साथ और +0.472 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम 10 अंक और +0.177 नेट रन रेट के साथ है।


टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
1. GT 8 6 2 12 +1.104
2. DC 8 6 2 12 +0.657
3.RCB 8 5 3 10 +0.472
4.PBKS 8 5 3 10 +0.177
5. LSG 9 5 4 10 -0.054
6.MI 8 4 4 8 +0.483
7.KKR 8 3 5 6 +0.212
8.RR 8 2 6 4 -0.633
9.SRH 7 2 5 4 -1.217
10.CSK 8 2 6 4 -1.392

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »