हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ भारी पड़ गई ये 3 गलतियां, माथे पर कलंक लगने से बच जाता
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के 18वें सीजन में अपनी पुरानी लय में नहीं दिख रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे गुरुवार को अपने घर में 80 रनों से करारी शिकस्त दी। ये हैदराबाद की आईपीएल में सबसे बड़ी हार है। इस हार के कई कारण है। हम आपको इस रिपोर्ट में हैदराबाद की हार के तीन बड़े कारण बता रहे हैं।
हैदराबाद को लगातार तीसरे मैच में मिली हारसनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल-2025 में अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। उसे शुक्रवार को आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घर में हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद की टीम बुरी तरह से फेल रही। ये इस टीम की लगातार तीसरी हार है। क्या रही हैदराबाद की हार की वजह, आइए जानते हैं।
कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। उसके लिए वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रन और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। हैदराबाद 16.4 ओवरों में 120 रनों पर ढेर हो गई।
ये हैं हैदराबाद की हार के तीन कारण
आखिरी पांच ओवरों में खराब गेंदबाजी
हैदराबाद ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी और कोलकाता को शुरुआती झटके दे दिए थे। लगने लगा था कि ये टीम कोलकाता को ज्यादा से ज्यादा 150-160 के बीच में रोक देगी, लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में अय्यर और रिंकू ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन जोड़ डाले और ये टीम की हार का बड़ा कारण रहे।
खराब फील्डिंगइस मैच में हैदराबाद की खराब फील्डिंग भी हार की वजह रही। टीम के खिलाड़ियों ने कैच भी छोड़े और फिल्डिंग में रन भी लुटाए जिसका उसे खामियाजा उठाना पड़ा। नीतीश रेड्डी ने अर्धशतक जमाने वाले रघुवंशी का कैच छोड़ा था। कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच के बाद माना कि खराब फील्डिंग से टीम को नुकसान हुआ। कमिंस ने कहा, "संभवतः हम अपनी खराब फील्डिंग से काफी निराश हैं। कुछ कैछ छूटे और कुछ मिसफील्ड हुईं।"
तूफानी बल्लेबाज हुए फेल
हैदराबाद की ताकत इस टीम की तूफानी बल्लेबाजी है जिसकी धुरी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी है। कोलकाता के गेंदबाजों ने इन दोनों को शुरुआती दो ओवरों में ही पवेलियन भेज दिया। पहली गेंद पर चौका मारने के बाद हेड अगली गेंद पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इशान किशन भी दो रन बनाकर आउट हो गए। टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जो 200 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उसे चाहिए थी। ये टीम की हार की बड़ी वजहों में से एक रही।