सुकमा में 22 नक्सलियों ने डाले हथियार, 16 लाख की इनामी नक्सली दंपत्ति भी शामिल

 सुकमा में 22 नक्सलियों ने डाले हथियार, 16 लाख की इनामी नक्सली दंपत्ति भी शामिल


छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले कई सालों से इस इलाके में एक्टिव 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने घुटने टेक दिए हैं। सभी ने नक्सलवाद को छोड़ने का फैसला लिया है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं। इनमें एक नक्सली दंपत्ति के सिर पर 16 लाख का इनाम रखा गया था।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 22 नक्सलियों का आत्म समर्पण। फोटो- जागरण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुकमा में एक्टिव 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें से कई नक्सलियों के सिर पर लाखों के इनाम थे। इस लिस्ट में 16 लाख की इनामी नक्सली दंपत्ति का नाम भी शामिल है।


22 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सुकमा प्रशासन से सामने आत्म समर्पण किया है। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, साआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

40 लाख तक का इनाम


जानकारी के अनुसार 22 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 40 लाख रुपए तक का इनाम रखा गया था। इनमें एक नक्सली दंपत्ति के सिर पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। वहीं, 2 नक्सलियों के सिर पर 5-5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।


पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने भी नक्सलियों के सरेंडर का वीडियो साझा किया है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में 9 लड़कियां और 13 लड़के शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुकमा में ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन में सुकमा के अलावा जगदलपुर के डीआईजी ऑफिस समेत कई सीआरपीएफ बटालियनों ने हिस्सा लिया था। पुलिस का यह ऑपरेशन कामयाब रहा और 22 नक्सलियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है।


छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 22 नैक्सलियों के आत्मसमर्पण की बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें 9 लड़कियां और 13 लड़के शामिल हैं। यह ऑपरेशन 18 अप्रैल 2025 को सुकमा के जंगलों में किया गया था और इसमें सुकमा और जगदलपुर के डीआईजी ऑफिस के साथ-साथ विभिन्न सीआरपीएफ बटालियनों ने… अब आगे क्या होगा?

22 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी नक्सलियों को कौशल विकास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आत्म समर्पण नीति के तहत नक्सलियों को लाभ दिया जाएगा। यह सभी नक्सली अलग-अलग गैंग के हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »