Virat Kohli ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी आज तक नहीं कर पाए ये काम

 Virat Kohli ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी आज तक नहीं कर पाए ये काम


आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शनिवार को आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। विराट कोहली का ये 400वां टी20 मैच रहा जिसमें उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी खेली। किंग कोहली इस तरह दुनिया के पहले प्लेयर बन गए जिन्होंने आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाए।

Virat Kohli ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड( Pic Credit- AP)

KKR Vs RCB Virat Kohli IPL 2025: आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैच में बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 59 रन की नाबाद पारी के दम पर आरसीबी ने आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच 7 विकेट से जीता। यह कोहली का 400वां टी20 मैच रहा, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया।


कोहली आईपीएल में 4 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा है।


Virat Kohli इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाजदरअसल, आरसीबी और केकेआर का मैच विराट कोहली (KKR Vs RCB Virat Kohli Ipl runs) के टी20 करियर का 400वां मैच रहा, जिसमें उन्होंने बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 38 रन बनाए तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। किंग कोहली आईपीएल इतिहास के तीसरे प्लेयर बने, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे किए।


विराट कोहली ने 34 आईपीएल मैच खेलते हुए केकेआर के खिलाफ खेलते हुए 962 रन बनाए थे, जबकि ओवरऑल रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 1093 रन बनाए हैं। अब केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 1000 रन का आकंड़ा छू लिया।

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 4 अलग-अलग आईपीएल टीमें- सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ 1000 रन का स्कोर बना लिया हैं। ऐसा करने वाले वह आईपीएल के पहले प्लेयर बन गए हैं।


Virat Kohli का आईपीएल की टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड (Virat Kohli runs against each team)


टीम मैच रन


चेन्नई सुपर किंग्स

(CSK) 33 1053


डेक्कन चार्जर्स

(Deccan Charges) 11 306


दिल्ली कैपिटल्स

(Delhi Capitals) 29 1057


गुजरात लायंस

(Gujarat Lions) 5 283


गुजरात टाइटंस

(Gujarat Titans) 5 344


पंजाब किंग्स

(Punjab Kings) 32 1030


कोच्चि टस्कर्स केरल

(Kochi Tuskers Kerala) 2 50


कोलकाता नाइट राइडर्स

(Kolkata Knight Riders) 35 1000


लखनऊ सुपर जायंट्स

(Lucknow Super Giants) 5 139


मुंबई इंडियंस

(Mumbai Indians) 33 855


पुणे वॉरियर्स

(Pune Warriors) 5 128


राजस्थान रॉयल्स

(Rajasthan Royals) 31 764


राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स

(Rising Pune Super Giants) 4 271


सनराइजर्स हैदराबाद

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »