मैच के बाद धोनी की शरण में पहुंचे Vignesh Puthur, माही ने ऐसे बढ़ाया हौसला

मैच के बाद धोनी की शरण में पहुंचे Vignesh Puthur, माही ने ऐसे बढ़ाया हौसला

आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से रौंदा। चेन्‍नई ने जीत के साथ 18वें सीजन का आगाज किया। दूसरी ओर मुंबई लगातार 13वें साल आईपीएल का ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी। इस मैच को भले ही चेन्‍नई ने जीता हो लेकिन मुंबई के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर की चर्चा हो रही है।

विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट अपने नाम किए। इमेज- एक्‍स

HIGHLIGHTSचेन्‍नई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट चटकाए
सूर्यकुमार यादव ने की पुथुर की तारीफ

, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही चेन्‍नई ने जीत के साथ 18वें सीजन की शुरुआत की। दूसरी ओर मुंबई लगातार 13वें साल आईपीएल का ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी। इस मैच को भले ही चेन्‍नई ने जीता हो लेकिन मुंबई के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर की चर्चा हो रही है।


विग्नेश पुथुर ने आईपीएल डेब्‍यू किया
चेपॉक में विग्नेश पुथुर ने आईपीएल डेब्‍यू किया। वह रोहित शर्मा की जगह बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर मैदान पर उतरे और अपनी गेंदबाजी से इम्‍पैक्‍ट भी छोड़ा। पुथुर ने चेन्‍नई के मिडिल ऑर्डर को अपने जाल में फंसाया। चेन्‍नई को अच्‍छी शुरुआ‍त मिली थी, फिर पुथुर ने अपनी फिरकी से टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं।

केरल के विग्नेश पुथुर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्‍त कीं। एमए चिदम्बरम स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर पुथुर ने सबसे पहले चेन्‍नई के कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ को अपने जाल में फंसाया। CSK के कप्‍तान ने 6 चौकों और 3 छक्‍कों की बदौलत 26 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इसके बाद विग्नेश पुथुर ने शिवम दुबे और दीपक हुड्ड को पवेलियन की राह दिखाई। दुबे ने 9 और हुड्डा ने 3 रन बनाए।


धोनी की शरण में पहुंचे पुथुर मैच के बाद विग्नेश पुथुर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की शरण में पहुंचे। मैच के दौरान जब दोनों ही टीमों के प्‍लेयर एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब पुथुर ने महेंद्र सिंह धोनी से बात की। पुथुर धोनी के कान में कुछ कह रहे थे।


इस दौरान माही हंसते हुए नजर आए और उन्‍होंने पुथुर के कंधे पर हाथ रख दिया। इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। मैच के बाद मुंबई के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने भी पुथुर की जमकर तारीफ की।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »