गुजरात टाइटंस का माहौल शानदार, विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़ी के साथ खेलने को लेकर उत्‍साहित हूं; Kagiso Rabada ने खोले राज

 गुजरात टाइटंस का माहौल शानदार, विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़ी के साथ खेलने को लेकर उत्‍साहित हूं; Kagiso Rabada ने खोले राज


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस खेमे के कई राज खोले हैं। उन्‍होंने बताया कि टीम का माहौल शानदार है और कोच आशीष नेहरा काफी हंसी मजाक करते हैं। रबाडा ने साथ ही बताया कि वो आईपीएल 2025 में एक विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़ी के साथ खेलने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं। जानिए रबाडा ने इंटरव्‍यू में क्‍या-क्‍या राज खोले।

कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था (Pic Courtesy - Gujarat Titans X)

 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से खेलेंगे। रबाडा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां गेंदबाजी करने में मजा आएगा।


गुजरात की टीम काफी संतुलित है और इस बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। कगिसो रबाडा से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश:-

सवाल - इस बार मेगा नीलामी में आपको गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। नई टीम के साथ इस नई चुनौती को लेकर आप कितने उत्साहित हैं?

रबाडा - मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसके साथ ही नए सत्र में मैं राशिद खान के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मैं और वह पिछले दो तीन साल से साथ खेल रहे हैं। गुजरात की टीम बहुत ही संतुलित है।

इसमें कई शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और हमारा घरेलू मैदान भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी पिच पर तेज गेंदबाजी करने में बहुत मजा आएगा।
सवाल - आप पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्‍स के लिए खेल चुके हैं। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर आप गुजरात टाइटंस को कैसे देखते हैं?

रबाडा - मैं समझता हूं कि फ्रेंचाइजी के तौर पर गुजरात बहुत अच्छी तरह से संगठित है। माहौल काफी शानदार हैं। कोच आशीष नेहरा काफी हंसी मजाक करते हैं। डेविड मिलर (टाइटंस के पूर्व बल्लेबाज) से बात करके मैंने इस फ्रेंचाइजी के बारे में बहुत कुछ जाना है। उम्मीद है कि सबकुछ काफी अच्छा रहेगा। हम खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

सवाल - शुभमन गिल की अगुआई में टीम की रणनीति इस सीजन के लिए कैसी होगी?

रबाडा - जहां तक टीम रणनीति की बात है तो मैं इसे सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकता। हमने चीजें साधारण रखने की योजना बनाई है। गुजरात टाइटंस अपने खिलाड़‍ियों को खुलकर खेलने की स्वतंत्रता देती है, जिससे मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलती है।

सवाल - आप सिराज, कृष्णा और इशांत के साथ मिलकर पेस अटैक की अगुआई करेंगे। आप इस साझेदारी को कैसे कामयाब होते देखते हैं?

रबाडा - हमने साथ काफी अभ्यास किया है। एक-दूसरे से बाउंस आइडिया को सीखा है। एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को जानते हैं। मैं इशांत के साथ पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुका हूं। हमारी ट्यूनिंग काफी बढ़‍िया है। एक बार फिर से उनके साथ खेलने में मजा आएगा।

सवाल - अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। क्या आपने सोचा है कि आप इन परिस्थितियों के हिसाब से अपनी गेंदबाजी को कैसे ढालेंगे?

रबाडा - मुझे पिच की थोड़ी बहुत समझ है कि यह कैसा बर्ताव करती है। लाल मिट्टी की पिच पर अतिरिक्त उछाल होता है। काली मिट्टी की पिच पर उछाल थोड़ा कम होता है, लेकिन यहां की पिच पर थोड़ा बहुत उछाल है। यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, ये हमने पिछले सीजन में देखा है। मोहम्मद शमी यहां काफी सफल रहे थे। उम्मीद है कि मैं भी टीम के लिए योगदान दे पाऊंगा।

सवाल - इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने टीम की रणनीति बदल दी है। क्या आपको लगता है कि यह इस सीजन में आपके और दूसरे पेसरों के इस्तेमाल को प्रभावित करेगा? साथ ही, क्या आपको लगता है कि आईपीएल में नए नियम में बदलाव से गेंदबाजों के लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाएंगी?

रबाडा - इस बारे में हमें अभी इंतजार करना होगा। देखते हैं कि क्या होता है।

सवाल - टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को लगातार खुद को बदलना पड़ा है। आईपीएल 2025 के लिए आप किन नए कौशल या विविधताओं पर काम कर रहे हैं?

रबाडा - मैं काफी चीजों को साथ लाने पर काम किया है। एक या दो स्किल्स में थोड़ा बहुत फेरबदल किया है।

सवाल - आपने दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ खेला है। इस आईपीएल में आप किसके खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं?

रबाडा - मैं किसी एक बल्लेबाज का नाम नहीं लूंगा क्योंकि आईपीएल में दुनियाभर के बेहतरीन बल्लेबाज खेलते हैं। इसलिए मैं सभी के विरुद्ध खेलने को लेकर उत्साहित हूं।

सवाल - टी20 विश्व कप 2026 आने वाला है, ऐसे में यह आईपीएल आपकी तैयारी और लय के लिए कितना महत्वपूर्ण है?

रबाडा - अभी टी-20 विश्व कप में बहुत समय है और अभी मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। फिर जब यह टूर्नामेंट समाप्त होगा तो मैं खुद का मूल्यांकन करूंगा। अपनी गेंदबाजी में कहां मुझे अब भी सुधार करना है।

सवाल - क्रिकेट के अलावा, गुजरात में खेलने के बारे में आपको क्या उत्साहित करता है? क्या आपने कोई स्थानीय भोजन चखा है या शहर की खोज की है?

रबाडा - हां मैंने मटर रोगन जोश, बटर चिकन और कुछ पनीर की डिशेज मैंने खाई हैं। कुछ नया ट्राई किया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »