माइग्रेन से लेकर लिवर की सफाई करने तक, गर्मी भर खा ल‍िया ये एक फल तो म‍िलेंगे बेम‍िसाल फायदे

माइग्रेन से लेकर लिवर की सफाई करने तक, गर्मी भर खा ल‍िया ये एक फल तो म‍िलेंगे बेम‍िसाल फायदे

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इन द‍िनों सेहत का अध‍िक ख्‍याल रखने की जरूरत पड़ती है। बाजार में कई फल म‍िलते हैं जो सेहत को जबरदस्‍त फायदे पहुंचाते हैं। उन्‍हीं में से ए‍क शहतूत (Mulberry benefits In Hindi) है। गर्मियों में आपकाे जरूर शहतूत का सेवन करना चाह‍िए। इससे आप माइग्रेन की समस्‍या से न‍िजात पा सकते हैं।

गर्मियों में शहतूत खाने से म‍िलेंगे कई फायदे। (Image Credit- Freepik)

HIGHLIGHTSगर्मियों में शहतूत जरूर खाना चाह‍िए।
शहतूत में पानी की मात्रा अध‍िक होती है।
ये आंखों की रोशनी भी तेज करता है।


गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गर्मी ने अपना प्रचंड रूप भी द‍िखाना शुरू कर दि‍या है। अभी धूप के तेवर और भी तल्‍ख होंगे। मौसम व‍िभाग ने भी इस बार भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। गर्मी के मौसम में सेहतमंद रहने के ल‍िए खानपान का अध‍िक ख्‍याल रखना पड़ता है। ऐसे में लोग ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं जो शरीर को ठंडक पहुंचाने में मददगार है।


कई लोग मौसमी फल खाते हैं जि‍नमें पानी की मात्रा अध‍िक होती है। वहीं कुछ लोग दही, लस्‍सी, छाछ, नार‍ियल का पानी पीते हैं। आप चाहें तो एक बार शहतूत ट्राई कर सकते हैं। ये खाने में भी बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट होते हैं। ये आसानी से मुंह में घुल जाता है। आपको बता दें क‍ि शहतूत में विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आइए इनके फायदों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-


खूबसूरती भी न‍िखारेआजकल लोगों में डार्क सर्कल या बाल झड़ने की समस्‍या बढ़ गई है। शहतूत एक ऐसा फल है जेा आपको इन समस्‍याओं से राहत द‍िला सकता है। ये स्‍क‍िन और बालों के ल‍िए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। ये त्‍वचा को रूखेपन से बचाता है। वहीं बालों में नेचुरल शाइन लाने में भी मददगार है। इससे आपके बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है।


माइग्रेन और सिरदर्द से द‍िलाए राहत


गर्मियों में लू और तेज धूप आपके स‍िरदर्द को बढ़ा सकती है। ऐसे में आपको शहतूत को अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए। इससे माइग्रेन की समस्‍या से भी छुटकारा म‍िलता है। ये शरीर को ठंडक प्रदान करने में भी मददगार है।


डिहाइड्रेशन से बचाएशहतूत में पानी की अच्छी मात्रा होती है। ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार है। आप रोजाना अपनी डाइट में शहतूत को शाम‍िल कर सकते हैं।


हीट स्ट्रोक से बचाए

गर्मियों में लू लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। शहतूत के ठंडक देने वाले गुण शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखते हैं। इसके अलावा ये हीट स्ट्रोक के खतरे को भी कम करने में मददगार हैं।


आंखों की रोशनी बढ़ाएगर्मी में आंखों में जलन होना आम बात है। शहतूत में विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने और ड्राई आई सिंड्रोम से बचाने में मदद करते हैं।


लिवर की करे सफाईगर्मी में ऑयली या मसालेदार खाना खाने से लिवर पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में शहतूत डिटॉक्सिफाइंग फूड की तरह काम करता है और लिवर को साफ रखता है।


पेट की समस्याओं से द‍िलाए राहतगर्मियों में अक्सर पेट में जलन, एसिडिटी, कब्‍ज और गैस की समस्या बढ़ जाती है। शहतूत फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पाचन दुरुस्त रहता है और पेट की समस्याएं कम होती हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »