जीत से श्रीगणेश की जुगत में कोलकाता-बेंगलुरु, बस बारिश ने बिगाड़ दे खेल
आईपीएल-2025 के पहले मैच में मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पहले खिताब की कोशिश में लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से होना है। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी लेकिन ये आसान नहीं होगा। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश मैच में बाधा नहीं बने नहीं तो शुरुआत ही फीकी हो जाएगी।
आईपीएल-2025 के पहले मैच में कोलकाता की टक्कर आरसीबी सेनया सत्र, नए कप्तान, नई शुरुआत। एक तरफ तीन बार का चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स तो दूसरी तरफ वर्षों से एक अदद ट्रॉफी को तरस रहा रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु। एक पर खिताब बचाने का दारोमदार तो दूसरे पर जीतने का दबाव। शनिवार को जब दोनों टीमें ईडन गार्डेंस स्टेडियम में सत्र का पहला मैच खेलने उतरेंगी तो जीत के साथ अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाना चाहेंगी।
चूंकि नए सत्र का यह पहला ही मैच है इसलिए अभी से उनकी परस्पर तुलना करना बेमानी होगी, लेकिन कोलकाता का बेंगलुरु के विरुद्ध रिकॉर्ड अच्छा रहा है। दोनों के बीच अब तक हुए 34 मैचों में कोलकाता ने 20 जबकि बेंगलुरु ने 14 जीते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दो सत्रों में बेंगलुरु, कोलकाता को एक बार भी हरा नहीं पाया है। कोलकाता ने पिछले चारों मैच जीते हैं। बेंगलुरु ने कोलकाता को पिछली बार 2022 में हराया था।
ईडन में विराट बना सकते हैं एक और रिकॉर्ड
ईडन गार्डेस भले कोलकाता का घरेलू मैदान है, लेकिन शनिवार को यह विराटमय होने वाला है। स्टेडियम के पास स्थित बिधान मार्केट में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से विराट का नाम लिखीं जर्सियां बिक रही हैं, उससे यह स्पष्ट है। विराट ने कोलकाता के विरुद्ध 34 मैचों में 962 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक व छह अर्धशतक शामिल हैं। वह अगर इस मैच में 38 रन बना लेते हैं तो उनके कोलकाता के खिलाफ 1,000 रन पूरे हो जाएंगे। विराट ने अब तक पंजाब, दिल्ली व चेन्नई के विरुद्ध 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।
आसान नहीं होगा नरेन-वरुण से निपटनाकोलकाता के पास सुनील नरेन व वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो बेहद खतरनाक स्पिनर हैं। ईडन गार्डेंस की पिच पर उन्हें खेलना आसान नहीं होगा। वरुण ने आईपीएल के पिछले सत्र में 21 विकेट चटकाए थे तो नरेन ने भी 11 विकेट लिए थे। हालिया संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में भी वरुण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए हैं। कोलकाता की तेज गेंदबाजी की कमान इस बार हर्षित राणा संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए वैभव अरोड़ा व चेतन सकारिया हैं।
मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे रहाणेकोलकाता के कप्तान के रूप में मैदान पर उतरते ही अजिंक्य रहाणे इतिहास रच देंगे। वे आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स और 2018-2019 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। उनके बाद श्रेयस अय्यर भी इस विशेष क्लब का हिस्सा बनेंगे। श्रेयस 25 मार्च को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वे इससे पहले दिल्ली व कोलकाता की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में ही कोलकाता गत वर्ष चैंपियन बनी थी। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में कुमार संगकारा, महेला जयवद्र्धने और स्टीव स्मिथ ने तीन टीमों की कप्तानी की है।
गंभीर की कमी तो खलेगीकोलकाता को अपने पूर्व मेंटर गौतम गंभीर की कमी निश्चित रूप से खलेगी, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने पिछले साल खिताब जीता था। भारतीय टीम का कोच नियुक्त होने के बाद गंभीर ने मेंटर पद छोड़ दिया था। उनकी जगह ड्वेन ब्रेवो को मेंटर बनाया गया है। कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे तो बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर सबको चौंकाया है। ये दोनों अपनी टीम का किस तरह से नेतृत्व करते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी।
बेंगलुरु की बात करें तो उसके पास विराट व पाटीदार के अलावा फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, देवदत्त पडिक्कल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। सॉल्ट पिछला सत्र कोलकाता की ओर से खेले थे और जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। बेंगलुरु में जोश हेजलवुड व भुवनेश्वर कुमार जैसे उम्दा तेज गेंदबाज भी हैं। वहीं कोलकाता के पास रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रोवमैन पोवेल, क्विंटन डिकाक
लार बढ़ाएगी गेंदबाजी की धारनए नियम भी आईपीएल का रोमांच बढ़ाएंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की फिर से अनुमति है। कोरोना महामारी के बाद इसपर रोक लगा दी गई थी। उसके बाद यह पहला अवसर है, जब गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी गई है। इसी तरह शाम के मैचों में अगर अंपायरों को लगेगा कि ओस खेल पर प्रभाव डाल रही है तो वे दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं। इसके अलावा टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग कर सकती हैं। वहीं इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह लागू रहेगा।
बारिश डाल सकती है रंग में भंगकोलकाता के आसमान में पिछले दो दिनों से बदली छाई है और बूंदाबादी हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को कोलकाता व आसपास तूफान के साथ हल्की अथवा मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश की आशंका को देखते हुए ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी अपनी टीम के साथ पूरी तरह सतर्क हैं। पिच को पूरे दिन ढंककर रखा जा रहा है।