गुजरात के घर में दहाड़े पंजाबी शेर, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना ने किया सरेंडर

गुजरात के घर में दहाड़े पंजाबी शेर, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना ने किया सरेंडर

Punjab Kings Beat Gujarat Titans Match IPL 2025 गुजरात टाइटंस को उसी के घर में घुसकर पंजाब किंग्स की टीम ने हराया। आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए और इसके जवाब में गुजरात की टीम ने रन बनाए। गुजरात की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 74 रन बनाए।

IPL 2025 Match 5 GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात को उसी के घर में पीटा

HIGHLIGHTSGT vs PBKS match highlights: पंजाब किंग्स ने गुजरात को 11 रन से दी मात
GT vs PBKS Ipl match: शशांक सिंह और अय्यर बने पंजाब की जीत के हीरो
IPL2025 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही मैच में मिली हार


GT Vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए और इसके जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 232/5 रन बना पाई।


पंजाब किंग्स ने इस तरह गुजरात को 11 रन से मात देकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। गुजरात की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 74 रन बनाए।


Shreyas Iyer अपना पहला IPL शतक बनाने से चूके


दरअसल, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 17वें कप्तान बने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बैटिंग की। पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की थी। प्रभसिमरन सिं और प्रियांश आर्य के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। कगिसो रबाडा ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन को अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया।

इस दौरान प्रभसिमरन 5 रन बनाकर आउट हुए। फिर श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 21 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। डेब्यूटेंट प्रियांश ने मैच में 23 गेंदों पर 47 रन बनाए। राशिद खान ने उन्हें साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद मैच में श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा। उनकी पारी में 5 चौके और 9 छक्के रहे। श्रेयस इस तरह आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने से महज 3 रन से चूक गए।

आखिरी ओवर में लग रहा था कि शशांक सिंह अय्यर को शतक बनाने का मौका देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आखिरी ओवर में शशांक ने 4 चौके लगाए और वह 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की टीम ने इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए।


ग्लेन मैक्सवेल के नाम जुड़ा IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्डग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा। ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स की तरफ से गुजरात के खिलाफ मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। साई किशोर ने उन्हें पहली गेंद पर आउट किया। इस तरह वह आईपीएल मे्ं सबसे ज्यादा बार (19 बार) जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।

Gujarat Titans की तरफ से साई सुदर्शन और बटलर की पारी गई बेकारपंजाब द्वारा मिले गए 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही। गुजरात की टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा।

कप्तान शुभमन गिल 33 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। वहीं, विकेटकीपर जोस बटलर ने अंत तक गुजरात की टीम को मजबूती देने का काम किया।

उनका साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने दिया, लेकिन साई सुदर्शन, बटलर और ना ही रदरफोर्ड की पारी गुजरात के काम आई। गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब किंग्स की टीम ने 11 रन से मैच अपने नाम किया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »