इस पीले मसाले का पाउडर ही नहीं, पत्तियां भी हैं गुणों की खान; सेहत को मिलते हैं 6 जबरदस्‍त फायदे

इस पीले मसाले का पाउडर ही नहीं, पत्तियां भी हैं गुणों की खान; सेहत को मिलते हैं 6 जबरदस्‍त फायदे

हल्दी का पौधा चमत्कारी गुणों वाला होता है। ये पत्ते शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। हल्दी की पत्तियों से आप कई तरह के रोगों से बचाव कर सकते हैं। यही वजह है कि हल्दी का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। अगर आप अभी तक इनके फायदों से अनजान हैं तो हम आपको इनसे म‍िलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं।

हल्‍दी की पत्तियां आपको ढेरों लाभ पहुंचाती हैं।

 भारत में अलग-अलग व्यंजनों के लिए खास मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। हमारे क‍िचन में मौजूद कुछ मसालों को आयुर्वेद में भी अहम स्‍थान म‍िला है। हल्‍दी उन्‍हीं मसालों में से एक है। ये खाने में स्‍वाद का तड़का लगाने का काम करता है। इसके अलावा हल्‍दी का इस्‍तेमाल कई तरह की आयुर्वेद‍िक औषधियों के रूप में भी क‍िया जा रहा है। ये हमें कई बीमारि‍यों से भी बचाता है। लेक‍िन क्‍या आपने सोचा है क‍ि हल्‍दी की पत्‍ति‍यां भी आपको कई तरीके से फायदा पहुंचा सकती है?


अगर नहीं, तो आज हम आपको हल्‍दी की पत्‍त‍ियों से सेहत को म‍िलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से आपको राहत द‍िला सकते हैं। आइए इनके फायदों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-


इम्‍युन‍िटी बूस्‍टर है ये पत्‍त‍ीहल्दी के पत्‍तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते हैं। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। नियमित रूप से इनका सेवन करने से सर्दी-खांसी और अन्य संक्रमण से बचाव होता है।


सूजन भी करे कम


हल्दी के पत्‍तों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में होने वाली सूजन को कम करते हैं। अगर आप इसे अपनी डाइट में शाम‍िल करते हैं तो जोड़ों में होने वाले दर्द और गठिया के लक्षणों में भी आराम मिलता है।


डाइजेस्टिव स‍िस्‍टम को रखे दुरुस्‍तअगर आपको अपच या एसिडिटी की समस्या रहती है तो हल्दी के पत्‍तों को डाइट में जरूर शाम‍िल करें। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम पाचन को सुधारते हैं और पेट की गैस, सूजन जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।


त्वचा को बनाए खूबसूरत

हल्दी की पत्तियां खूबसूरती न‍िखारने में भी मददगार हैं। हल्दी के पत्तों का पेस्ट त्वचा को मुलायम, चिकना और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है।


डायबिटीज में फायदेमंदहल्दी के पत्‍ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं। इनकी पत्तियों का काढ़ा पीने से इंसुलिन के स्तर में सुधार होता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है।


खून की सफाई करेहल्‍दी के पत्‍तों का पानी पीने से खून भी साफ होता है। साथ ही ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा रहता है।


ऐसे करें इस्‍तेमालहल्दी के पत्‍तों को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें और शहद मिलाकर पिएं।
त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए इन पत्तियों काे पीसकर प्रभावित जगहों पर लगाएं।
आप इनका इस्‍तेमाल खाने में भी कर सकते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »