चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम को 180 रन से रौंदा था। अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई। पाकिस्तान को इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी सौंपी गई। ऐसे में भारत के पास 8 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका है। दोनों ही टीम आज दुबई में टकराने जा रही हैं।

2004 में साउथैंप्टन से भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी की टक्कर आठ साल के ठहराव के बाद 2025 में दुबई पहुंच चुकी है। 2004 में साउथैंप्टन और 2009 में सेंचुरियन में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत ने 2013 और 2017 में ग्रुप-स्टेज में बर्मिंघम में पड़ोसी देश को मात दी।
हालांकि 2017 में ही फाइनल में ओवल स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया जिसका बदला लेने का अब उचित समय आ गया। रोहित शर्मा की सेना रविवार को मोहम्मद रिजवान की टीम को एक बार और पस्त करके चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर लेगी। न्यूजीलैंड से पहले ही हार चुकी पाकिस्तानी टीम एक और हार के बाद इस टूर्नामेंट से हारने की कगार पर आ जाएगी।
भारतताकत : बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कप्तान रोहित शर्मा फार्म में लौट गए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी अगुआई कर रहे हैं।
कमजोरी : इस हाइवोल्टेज मुकाबले में टीम को बुमराह की कमी खल कती है। शमी को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाजों को वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं है।
पाकिस्तानताकत : टीम चयन को लेकर आलोचना हो रही है लेकिन पाक के पास रिजवान, सईम अयूब खुशदिल जैसे खिलाड़ी हैं जो दिन होने पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
कमजोरी : अयूब की चोट ने पाकिस्तान को परेशान किया है और बाबर के फार्म को लेकर भी ¨चता है। खुशदिल और फहीम अशरफ टीम की कमजोर कडि़यां हैं।
21 बार (आठ वनडे विश्व कप, आठ टी-20 विश्व कप और पांच चैंपियंस ट्रॉफी ) भारत और पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट में आमना-सामना हुआ है। इसमें भारत ने 17 बार जीत हासिल की है। 05 बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी हैं जिसमें तीन पाकिस्तान और दो भारत जीता है। पाकिस्तान ने 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली की टीम को बुरी तरह हराया था।